Amit Shah in Ranchi: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार 9 जुलाई की रात 10:20 बजे रांची पहुंच गये. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. शाह 10 जुलाई को होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड आये हैं. बैठक की अध्यक्षता वही करेंगे. बैठक में 4 पूर्वी राज्यों (झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) से करीब 70 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है. बैठक के मद्देनजर रांची में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
5 क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष हैं केंद्रीय गृह मंत्री
राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 22 के अंतर्गत देश में 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्री इन 5 क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष हैं तथा सदस्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री/उपराज्यपाल/प्रशासक इसके सदस्य हैं.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे शाह
झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को राजधानी रांची में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के मद्देनजर राज्य की राजधानी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय महत्व के इन विषयों पर होती है क्षेत्रीय परिषद में चर्चा
- महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामलों की त्वरित जांच
- यौन अपराध के त्वरित निपटान के लिए त्वरित विशेष अदालतों (एफटीएससी) का कार्यान्वयन
- प्रत्येक गांव के निर्दिष्ट क्षेत्र में भौतिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना
- आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का कार्यान्वयन
- पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन एवं सहकारी प्रणाली को मजबूत करना
सीएम हेमंत सोरेन समेत शामिल हो सकते हैं ये अधिकारी
झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव अलका तिवारी, प्रमुख सचिव (गृह) वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के बैठक में शामिल होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : ट्रैफिक अलर्ट : 10 जुलाई को बिरसा चौक से सुजाता तक नहीं चलेंगे ऑटो
बिहार से आ सकते हैं विजय चौधरी या सम्राट चौधरी
एक अधिकारी ने बताया कि बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी कर सकते हैं. ओडिशा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री पार्वती पारिदा शामिल हो सकती हैं, जबकि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कर सकती हैं.
झारखंड उठा सकता है 1.36 लाख करोड़ के बकाया का मुद्दा
झारखंड अन्य मुद्दों के अलावा खनन के मद्देनजर कोल इंडिया जैसी सार्वजनिक उपक्रमों से 1.36 लाख करोड़ रुपए के बकाया का मुद्दा उठा सकता है. रांची पुलिस ने 10 जुलाई को बिरसा चौक और सुजाता चौक के बीच ऑटो-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी यातायात परामर्श पहले ही जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?
भारत-पाक तनाव की वजह से स्थगित हुई थी बैठक
इसके अलावा, रांची की सीमा में मालवाहक वाहनों का प्रवेश उस दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. बैठक पहले 10 मई को होनी थी, लेकिन उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें
Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार