Amit Shah Ranchi Visit: रांची-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को रांची में होगी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस 27वीं बैठक में झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित होंगे. झारखंड समेत चारों राज्यों के आला अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.
पहले 10 मई को आयोजित की गयी थी बैठक
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पहले 10 मई को रांची में आयोजित की गयी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बैठक स्थगित कर दी गयी थी. इस बैठक में राज्यों के आर्थिक व सामाजिक योजनाओं की समीक्षा के साथ कानून व्यवस्था और नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर विचार-विमर्श होगा. राज्यों के बीच विकास और अन्य मामले में समन्वय व साझेदारी को लेकर कार्य योजना बनायी जायेगी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं डॉ पार्वती तिर्की? हिन्दी कविता संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए मिलेगा साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: IT में करियर की ऊंची उड़ान की राह हुई आसान, हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को दी शानदार सौगात
ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस
ये भी पढ़ें: Jharkhand IAS Transfer & Posting: झारखंड के नए उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला, सुशांत गौरव बने रांची के नए नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें: माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, झारखंड के चितपिल जंगल से 14 आईईडी बम और 52 किलो विस्फोटक जब्त