23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 जुलाई को रांची में अमित शाह, कई राज्यों के सीएम और VVIP के साथ करेंगे अहम बैठक

Amit Shah Ranchi Visit: रांची में 10 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झारखंड और ओडिशा के सीएम, अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों व वीवीआईपी लोगों के साथ एक अहम बैठक है. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री करेंगे. झारखंड सरकार बैठक में केंद्र के सामने कई अहम मांगों को रखने वाली है.

Amit Shah Ranchi Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जुलाई को रांची आने वाले हैं. राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में गुरुवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. राज्य सरकार द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज केजरीवाल रांची पहुंचे. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

राज्य सरकार की केंद्र से मांग

बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में झारखंड सरकार केंद्र के समक्ष अपनी कई मांगें रखेगी. इनमें केंद्र से बकाया राशि की मांग, विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग, एसआरइ फंड बहाली की मांग, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ लंबित मामलों पर चर्चा और 26वीं बैठक की प्रगति रिपोर्ट (एटीआर) की समीक्षा की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पांच बिंदुओं में समझें पूरी बात

  1. केंद्र से बकाया राशि की मांग- झारखंड सरकार कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के तहत 6,000 करोड़ रुपये और विधवा, वृद्धा पेंशन मद में 300 करोड़ रुपये बकाया राशि की मांग केंद्र सरकार से करेगी.
  2. विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग- राज्य सरकार द्वारा उग्रवाद प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाकों में विकास योजनाओं के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की मांग दोबारा की जायेगी.
  3. एसआरइ फंड बहाली की मांग- झारखंड सरकार बैठक में पहले उग्रवाद प्रभावित रहे 14 जिलों में बंद कर दिए गये एसआरइ फंड को फिर से शुरू करने की मांग करेगी.
  4. बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ लंबित मामलों पर चर्चा- इस बैठक में बिहार के साथ परिसंपत्ति और देनदारी बंटवारा, तथा पश्चिम बंगाल के साथ जल बंटवारे के मुद्दों पर चर्चा होगी.
  5. 26वीं बैठक की प्रगति रिपोर्ट (एटीआर) की समीक्षा- इस दौरान पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की जायेगी.

यह भी पढ़ें  Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

बैठक में ओडिशा के सीएम भी लेंगे हिस्सा

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कुल 68 लोग हिस्सा लेंगे. इनमें झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा के अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम शामिल हैं. जबकि बिहार सरकार के दो मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी इसमें हिस्सा लेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग भी बैठक में भाग लेंगे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य बैठक में शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें

यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel