रांची. आरपीएफ रांची ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही शराब के अवैध कारोबार में शामिल रहने के आरोप में संजय कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त 12.750 लीटर शराब की अनुमानित कीमत करीब 35 हजार रुपये है. आरोपी संजय कुमार यूपी के बैरिया, लालगंज का निवासी है. उसने आरपीएफ को बताया कि वह ट्रेन संख्या 18624 से पटना जा रहा था. वहां शराब को अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी. जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
मारपीट व सोने का मंगलसूत्र छीनने का आरोप
रांची. मल्लाह टोली निवासी सोनू विश्वकर्मा ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में रंजीत विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, अभि विश्वकर्मा व सुधीर विश्वकर्मा को आरोपी बनाया है. सोनू विश्वकर्मा के अनुसार, मारपीट के दौरान जब मेरी पत्नी मुझे बचाने आयी, तो आरोपियों ने मेरी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र खींच लिया.युवती का अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी हॉस्टल मालिक गिरफ्तार
रांची . बरियातू थाना क्षेत्र की 25 वर्षीया एक युवती का अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देने के मामले में बरियातू थाना पुलिस ने हॉस्टल मालिक आदित्य वर्मन को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले में आरोपी के खिलाफ पीड़ित युवती ने एक अगस्त को बरियातू थाना में केस दर्ज कराया था. युवती ने धमकी देने का आरोप अजीत और उसकी पत्नी पर लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से गुमला की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में किराये में रह रही है. उसके मकान के बगल में एक हॉस्टल है. हॉस्टल मालिक आदित्य वर्मन ने मोबाइल फोन से उसका (युवती का) अश्लील वीडियो बनाया. युवती ने आरोपी को वीडियो बनाते देख लिया, तब वह आरोपी के हॉस्टल पहुंच गयी. इसी दौरान हॉस्टल मालिक आदित्य और उसकी पत्नी बाहर निकली और युवती को धमकी देने लगी. युवती के अनुसार, पूछताछ में आरोपी युवक ने वीडियो बनाने की बात स्वीकार कर ली है. युवती ने आरोपी युवक से फोन भी ले लिया और साक्ष्य के रूप में इसे पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है