रांची. देशभर में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया के तहत 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रदेश भाजपा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन झारखंड अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर बना हुआ है. पार्टी सूत्रों के अनुसार झारखंड में स्थानीय नेतृत्व और संगठन के बीच तालमेल की कमी के चलते नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है. झारखंड में पिछले आठ माह से सदस्यता अभियान व इसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा चुनाव की वजह से झारखंड में 15 दिसंबर 2024 से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. वहीं फरवरी माह में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कवायद शुरू की गयी, लेकिन अब तक मंडलों का गठन पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एक साथ 519 मंडल अध्यक्षों की घोषणा अगले सप्ताह तक संभव है. इसके बाद जिलाध्यक्षों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. 50 प्रतिशत संगठनात्मक जिलों में चुनाव पूरा होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक आयेंगे. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्षों में बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. इसको लेकर आपसी सहमति बनाने की तैयारी की गयी है. इधर पार्टी हाईकमान ने कई राज्यों में युवा और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट संकेत दिया है कि संगठन अब जमीनी स्तर पर सक्रियता चाहता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में नये प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. वहीं झारखंड में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. सूत्रों का कहना है कि झारखंड में संभावित नामों को लेकर गहन मंथन जारी है और विभिन्न गुटों के दबाव के चलते स्थिति जटिल बनी हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में रघुवर सहित कई नेता
इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत प्रदेश के आधा दर्जन नेता प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं. ओड़िशा के राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से श्री दास फिलहाल झारखंड की राजनीति में सक्रिय हैं. इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सांसद मनीष जायसवाल, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू व प्रदीप वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नेता अपने-अपने स्तर से लॉबिंग भी कर रहे हैं. पार्टी के एक नेता के पक्ष में कई पूर्व विधायक दिल्ली में कैंप कर के लॉबिंग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है