24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर से खास बातचीत में बोले अनुराग ठाकुर, कांग्रेस और JMM ने दिया घुसपैठियों संरक्षण, अब दे रहे सुविधा

Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में दावा किया है कि बीजेपी दो तिहाई से अधिक बहुमत लाकर सरकार बनाएगी. उन्होंने मौजूदा झारखंड सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

रांची, राजेश झा: भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि पहले चरण के चुनाव से साफ हो गया है कि जनता का रुख भाजपा की तरफ है. चुनाव में एकतरफा वातावरण दिख रहा है. इस सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है. जिन्होंने आदिवासी बेटियों की आबरू से लेकर आवाज तक लूटने का काम किया है, वैसे लोगों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस और जेएमएम ने किया है. घुसपैठियों को पहले संरक्षण दिया और अब सुविधाएं दे रहे हैं. इसमें गैस सिलेंडर से लेकर अन्य शामिल हैं.

अनुराग ठाकुर का दावा- बीजेपी दो तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार

अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि भाजपा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सरकार बनायेगी. ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चंपाई सोरेन के पार्टी में आने से भाजपा को काफी फायदा हुआ. जहां पिछली बार हमारा खाता भी नहीं खुला था, वहां इस बार शानदार जीत होगी. कोल्हान की 14 में से 10 सीट एनडीए जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में मुस्लिम लीग, पीएफआई, एसडीपीआई जैसे संगठनों को बढ़ावा देने का काम करती है. एकतरफ वोट लो और दूसरी तरफ घुसपैठियों को संरक्षण दो और अब सुविधाएं भी दो.

Also Read: झारखंड में हिमंता बिस्वा सरमा पर लगाया हेट स्पीच देने का आरोप, भेजी गई ऑनलाइन शिकायत

अनुराग ठाकुर का आरोप राहुल गांधी बांट रहे हैं समाज को

वहीं, जातीय जनगणना के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में धर्म के नाम पर आरक्षण देने की बात कही जा रही है. एससी-एसटी और ओबीसी का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस व राहुल गांधी समाज को बांट रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि भाजपा को बहुमत मिलता है, तो सीएम कौन होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई पूर्व सीएम और उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

…तो खिलाड़ियों को नौकरियां मिलेंगी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को जेएमएम व कांग्रेस ने चुनाव से कुछ माह पूर्व शुरू किया. जनता जानती है कि चुनाव से पहले यह चाल है. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो खिलाड़ियों को राज्य में नौकरियां मिलेंगी. यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा है, चाहे वह हॉकी, क्रिकेट या अन्य खेल हो. राज्य सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में खेल व खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया.

कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता इस चुनाव में रोटी, बेटी और माटी तीन मुद्दे पर समाधान चाहती है. कांग्रेस ने समाज को बांटा है. अंग्रेज चले गये, लेकिन अपनी सोच बांटो और राज करो कांग्रेस को देकर गये. एचईसी की समस्या पर उन्होंने कहा कि एचइसी समय के साथ नुकसान में चला गया. केंद्र सरकार की किसी भी पीएसयू को बंद करने की योजना नहीं है. उचित निर्णय चुनाव के बाद होगा.

Also Read: 2019 में वोट प्रतिशत बढ़ने पर 12 और घटने पर 13 सीटों पर बदल गए थे चुनाव परिणाम, क्या इस बार भी रिपीट होगा ट्रेंड

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel