रांची.
राज्य में शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर लॉटरी के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया तीन अगस्त से शुरू हो सकती है. लॉटरी का परिणाम 15 अगस्त के बाद जारी होने की संभावना है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आवेदकों को लॉटरी से संबंधित जानकारी देने के लिए उत्पाद भवन में चार हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. इसके लिए उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, रूपेश कुमार, लिपिक सत्य प्रकाश, ज्ञान शंकर व कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार व इंद्रजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. आवेदक हेल्प डेस्क से आवेदन की प्रकिया के साथ-साथ इसके लिए आवश्यक कागजात व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के संबंध में हेल्प डेस्क के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. शराब दुकानों की लॉटरी को लेकर बनाये गये ग्रुप में एक से लेकर चार दुकान को शामिल किया गया है. एक आवेदक की एक जिला में अधिकतम तीन ग्रुप व राज्य भर में नौ ग्रुप में लॉटरी निकल सकती है.आठ जिलाें के खेल पदाधिकारियों का तबादला किया गया
रांची.
खेल विभाग ने राज्य के आठ जिलाें के खेल पदाधिकारियों का तबादला किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में पदस्थापित रूपा रानी तिर्की को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) भेजा गया है. वहीं, रामगढ़ में पदस्थापित मार्कस हेम्ब्रम को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. लातेहार के संजीत कुमार को रामगढ़ व जमशेदपुर में पदस्थापित अविनेश कुमार त्रिपाठी को लातेहार भेजा गया है. सिमडेगा में पदस्थापित प्रवीण कुमार को गुमला, गुमला से मनोज कुमार को सिमडेगा, कोडरमा से कैलाश राम को चतरा और चतरा से तुषार राय को कोडरमा भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है