23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 28 जून से शुरू होंगे आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्र्रक्रिया 28 जून से शुरू हो रही है. ऑनलाइन आवेदन को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

JSSC NEWS : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्र्रक्रिया 28 जून से शुरू हो रही है. ऑनलाइन आवेदन को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू होगा जो 27 जुलाई तक चलेगा. 27 जुलाई की मध्यम रात्रि तक आवेदन किये जा सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार 30 जुलाई तक एप्लीकेशन फीस जमा, फोटो-सिग्नेचर अपडेट और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेंगे. आयोग ने कहा है कि आवेदन में त्रुटि रहने वर उम्मीदवार तीन अगस्त से आठ अगस्त तक उसमें सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, ई-मेल और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी तरह की अशुद्धि में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की ओर से अलग से लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

452 पदों के लिए निकला है विज्ञापन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सचिवालय के लिए आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा का जो विज्ञापन जारी किया है. उससे 452 पदों में नियुक्ति की जायेगी. पदों की संख्या की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 181 पद हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए 118 पद हैं. इसमें दो पद आदिम जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगे. इसके अतिरिक्त 45 पद अनुसूचित जनजाति के लिए हैं. अति पिछड़ा वर्ग (I) के लिए 36 , अति पिछड़ा वर्ग (II) के लिए 27 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद निर्धारित हैं. इस 452 पद में से महिलाओं के लिए विशेष रूप से 22 पद हैं. जो विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग हैं.

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. आयोग ने कहा है कि परीक्षा अगर विभिन्न ग्रुप में ली जाती है तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. चयन परीक्षा दो चरण में ली जायेगी. पहले स्किल टेस्ट होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. स्किल टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर की परीक्षा एक ही तारीख को ली जायेगी. लिखित परीक्षा में चार सेक्शन से सवाल होंगे. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा ज्ञान से 150 अंक के 50 सवाल होंगे. इसके अलावा सामान्य अध्ययन से 75 अंक के 25 प्रश्न और तर्क एंव मानसिक क्षमता जांच से 75 अंक के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel