24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत झारखंड के युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS के निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

Appointment Letter To Youths: झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केंद्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर कम सीईओ शैलेंद्र लाल ने नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Appointment Letter To Youths: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड के युवाओं को मंगलवार को नौकरी मिल गयी. विश्व युवा कौशल दिवस पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार) की ओर से विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केंद्र कांके में आयोजित कार्यक्रम में नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

युवा अपनी ऊर्जा क्रिएटिव क्षेत्र में लगायें – शैलेंद्र लाल

इस अवसर पर JSDMS के मिशन निदेशक सह कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र लाल ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में लगायें. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास जरूरी है. कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में उपयोग में लाने का प्रयास करें, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.

‘एआई के युग में यूथ का कौशल विकास जरूरी’

उन्होंने कहा कि आज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और डिजिटल युग में युवाओं को सही कौशल और उचित प्रोत्साहन देने की जरूरत है, ताकि हमारा देश इस आधुनिक और डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाकर चल सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी से करें काम’

शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि प्रशिक्षण सेवा प्रदाता ट्रेनिंग लेने वालों को केवल औपचारिक कौशल प्रशिक्षण न दें, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास पर ध्यान दें. साथ ही सभी हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी से काम करें, तो निश्चय ही युवाओं का और हमारे राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा.

प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीन

कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीन दी गयी. ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ अंतर्गत ‘कॉलेज शिक्षा एवं शिक्षण के लिए रोजगार की योग्यता में उत्कृष्ट’ (Employability Excellence for College Education & Learning) उपयोजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान देने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और इंस्टीट्यू़ट ऑफ सिविल इंजीनियर्स सोसाइटी (ICES) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. इस अवसर पर वर्ल्ड स्किल्स 2025-26 के लिए इंडिया स्किल्स-झारखंड स्किल कॉम्पिटीशन के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर तैयारी की औपचारिक शुरुआत हुई.

इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स रहे आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेल्थकेयर जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ग्रीन जॉब्स – सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स-मल्टी स्किल टेक्नीशियन – होम अप्लायंसेज के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग – अपैरल सेक्टर, मल्टी अपैरल सेक्टर, मल्टी स्किल टेक्नीशियन – फूड प्रोसेसिंग सेक्टर और मेकअप आर्टिस्ट एंड सैलून सेक्टर के स्टॉल्स रहे.

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुनील सिंह, अतिरिक्त सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, रवि रंजन कुमार विक्रम, श्रमायुक्त-सह-निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण राजीव रंजन कुमार, विशेष सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रबंधक, पदाधिकारी, यूएनडीपी के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारथी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एवं प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया.

इसे भी पढ़ें

दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात

सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel