23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लिया बड़ा फैसला

Irfan Ansari: झारखंड सरकार प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी में है. इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला लिया है. अब कोई भी अस्पताल मरीज की मौत के बाद उसका शव रोक कर नहीं रख सकता. मंत्री का कहना है कि मौत के बाद इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए.

Irfan Ansari: झारखंड में अब प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी नहीं चलेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्री इरफान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मौत के बाद इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए.”

मौत के बाद शव नहीं रोक सकते अस्पताल

उन्होंने कहा कि “हमने एक ऐसा मानवीय फैसला लिया है, जिसकी गूंज न सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. अब किसी भी मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल शव को रोक कर नहीं रखेगा. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आर्थिक तंगी के कारण अंतिम संस्कार में देरी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि “कई बार देखा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार अपने ही प्रियजन का अंतिम संस्कार समय पर नहीं कर पाते थे. लेकिन अब, इस संवेदनशील फैसले से हर वर्ग को इंसाफ मिला है. लोग कह रहे हैं — मुसीबत के समय अगर कोई सहारा बनता है, तो वही सच्ची श्रद्धांजलि और इंसानियत है.”

इसे भी पढ़ें रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

यह फैसला कांग्रेस की विचारधारा का प्रतिबिंब है

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह फैसला केवल एक सरकारी आदेश नहीं, बल्कि कांग्रेस की उस विचारधारा का प्रतिबिंब है जो हर पीड़ित, हर जरूरतमंद के साथ खड़ी होती है. यही है कांग्रेस की असली ताकत-सेवा, संवेदना और सहयोग. सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसे राज्य के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा करके निभा रहा हूं.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: देवघर में जोरों पर श्रावणी मेले की तैयारी, कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू

Jharkhand Liquor Policy: नई उत्पाद नीति के तहत पूरी नहीं हुई प्रक्रिया, 1 जुलाई से शराब की बिक्री पर पड़ेगा असर

Shravani Mela: बाबा मंदिर में पट बंद होने और खुलने का समय तय नहीं, घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर भक्त

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel