24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन मुंडा आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध अध्यक्ष बने, कैप्टन अभिमन्यु वरिष्ठ उपाध्यक्ष

AAI Election Result|संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने निर्विरोध चुने जाने के बाद सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आपने मुझे निर्विरोध चुना, इससे मैं अभिभूत हूं. चुनाव सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रमोद कोहली की देखरेख में संपन्न हुआ.

AAI Election Result|आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री सह कृषि एवं पशुपालन मंत्री अर्जुन मुंडा एक बार फिर आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए हैं. अर्जुन मुंडा निर्विरोध चुने गए हैं. कैप्टन अभिमन्यु को एसोसिएशन का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. वह भी निर्विरोध चुने गए हैं. आठ उपाध्यक्ष, एक मानद महासचिव, सात संयुक्त सचिव और एक मानद कोषाध्यक्ष का भी चयन किया गया है. मानद महासचिव और मानद कोषाध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गए हैं. वीरेंद्र सचदेवा को मानद महासचिव और डॉ जोरिस पॉलुस उम्माचेरिल को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया है. चुने गए आठ उपाध्यक्षों के नाम अमरिंदर सिंह बजाज, अवनीश कुमार अवस्थी, चेरुकुरी सत्यनारायण, चेतन कवलेकर, ईगा संजीवा रेड्डी, कैलाश मुरारका, डॉ कृष्ण बहादुर गुरुंग, कृष्णा घटक और सैयद अली हुसैनी उर्फ शिहान हुसैनी हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए 58 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा 56-56 वोट कैलाश मुरारका और डॉ कृष्ण बहादुर गुरुंग को मिले. चेरुकुरी सत्यनारायण, ईगा संजीवा रेड्डी को 55-55 वोट मिले, चेतन केवलकर और कृष्णा घटक को 54-54 वोट प्राप्त हुए. सैयद अली हुसैनी उर्फ शिहान हुसैनी को 52, अमरिंदर सिंह बजाज को 49 और अवनीश कुमार अवस्थी को 10 वोट मिले.

उपाध्यक्ष के लिए मैदान में थे 9 उम्मीदवार, इसलिए हुई वोटिंग

संयुक्त सचिव की बात करें, तो सभी सात लोगों को निर्विरोध चुन लिया गया. संयुक्त सचिव चुने गए लोगों के नाम हुनेजो थिसा, किरण पी प्रजापति, मनोज कुमार, आर वेंकटेश, संदीप जायसवाल, सुमंत चंद्र मोहंती और सुरेंद्र सिंह हैं. आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रिटर्निंग ऑफिसर रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कोहली ने यह जानकारी दी है. भारतीय तीरंदाजी संघ (Archery Association of India) ने बताया है कि शुक्रवार (19 जनवरी) को देश की राजधानी दिल्ली के डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एसोसिएशन का चुनाव हुआ. इसमें आठ उपाध्यक्षों को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ. उपाध्यक्ष के पद पर कुल नौ उम्मीदवार थे. इसलिए इस पद पर चुनाव कराने की नौबत आई.

Also Read: झारखंड की तीरंदाज कमोलिका व अंकिता को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया सम्मानित, बोले- एकलव्य स्कूल में पढ़ाई के साथ तीरंदाजी होगा अनिवार्य
पूर्व कोषाध्यक्ष भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा बने मानद महासचिव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, जो पहले तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष थे, अब एसोसिएशन के नए मानद महासचिव बन गए हैं. वहीं, केरल के डॉ जोरिस पूलोस उम्माचेरिल नए मानद कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रमोद कोहली की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं, ने निर्विरोध चुने जाने के बाद सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आपने मुझे निर्विरोध चुना, इससे मैं अभिभूत हूं. आपने एक बार फिर मेरे ऊपर विश्वास जताया है, इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर एक सफर की शुरुआत की थी. हमने बहुत से काम किए हैं. अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. नए कार्यकाल में हम सब मिलकर उसे भी पूरा करेंगे. आने वाले दिनों में हम तीरंदाजों के हित में जरूरी कदम उठाएंगे.

Also Read: टकरा में हॉकी स्टेडियम व तीरंदाजी एकेडमी के लिए राशि की घोषणा, अर्जुन मुंडा बोले- खूंटी की मिट्टी को मिली है अंतरराष्ट्रीय पहचान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel