22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : सेना का गैरिसन इंजीनियर 45,500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार

सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की कार्रवाई

रांची. सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को इंडियन डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिल रतुसारिया को 45,500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. साहिल ने एक ठेकेदार के 27 लाख के बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से 54 हजार रुपये रिश्वत की मांगी थी. आरोपी की गिरफ्तारी सुजाता चौक से रेलवे स्टेशन जानेवाले रास्ते में स्थित उसके ऑफिस से हुई है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ अधिकारियों की एक टीम ने गैरिसन इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापामारी की.

ठेकेदार ने सीबीआइ से शिकायत की थी

जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने सीबीआइ के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसने काम के बाद 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए जमा किया है, लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत दर से कमीशन की मांग कर रहे हैं. ठेकेदार की शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआइ ने इस मामले में केस दर्ज किया. शिकायत के सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन के पैसे किस्त में देने की बात कही. इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया. वह लंबित बिल के भुगतान के लिए डेढ़ प्रतिशत रिश्वत ले रहे थे. इसके बाद सीबीआइ अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक इंजीनियर के घर पर सीबीआइ की छापामारी जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel