24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Army Recruitment Rally 2025: रांची में होगी सेना भर्ती रैली, संदिग्धों पर कड़ी नजर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए निर्देश

Army Recruitment Rally 2025: रांची के खेलगांव में सेना भर्ती रैली होगी. इसके लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर संदिग्धों पर कड़ी नजर रहेगी.

Army Recruitment Rally 2025: रांची-सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की. उन्होंने कहा कि खेलगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. भर्ती रैली के स्थान पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग और टेंट के लिए संबंधित पदाधिकारी को समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

सुबह तीन बजे से एंट्री

युवाओं के लिए खुशखबरी है. आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार अवसर है. इसमें भाग लेकर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. सेना भर्ती रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह तीन से चार बजे से शुरू हो जायेगी. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसी अलर्ट रहेंगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी

सेना भर्ती रैली में होगा डोप टेस्ट


सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को भी आगाह किया गया है कि शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और कर्नल विकास भोला उपस्थित थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel