24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : खेलगांव में सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के साथ बैठक

: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के साथ बैठकरांची : झारखंड में वर्ष 2025-26 में सेना भर्ती रैली की संभावित तिथि 22 अगस्त से चार सितंबर तय कर दी गयी है. भर्ती रैली खेलगांव में होगी. रैली की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें कर्नल विकास भोला ने उपायुक्त को बताया कि जिला के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. रैली स्थल पर प्रशासन से सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आग्रह है. रैली के दौरान विधि और ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड की चौतरफा सुरक्षा और रैली स्थल पर विश्राम क्षेत्र के साथ मेडिकल की सुविधा भी करायी जाये. इसपर उपायुक्त ने कहा कि सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवार दलालों से सावधान रहें. सेना भर्ती पूरी पारदर्शिता से होती है. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, सिटी एसपी अजीत कुमार,अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, एडसीओ उत्कर्ष कुमार, कर्नल विकास भोला सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

सर आभार, बेटा भरण पोषण के लिए तैयार हो गया

रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में भूमि पर अवैध कब्जा, दोहरी जमाबंदी व ऑनलाइन रसीद निर्गत करने से जुड़े मामले आ रहे हैं. पंजी-टू में सुधार की शिकायत लेकर भी लोग पहुंच रहे है. लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी दे रहे हैं. उपायुक्त इन आवेदनों को संबंधित विभाग को भेज कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं. जांच के बाद शिकायतों का निबटारा भी किया जा रहा है. जनता दरबार में राहे निवासी गुरुवारी देवी पहुंची, उन्होंने उपायुक्त काे धन्यवाद दिया और कहा कि सर मेरा बेटा मेरे भरण पोषण के लिए तैयार हो गया है, आपका बहुत-बहुत आभार. बता दें कि पिछले जनता दरबार में गुुरुवारी देवी अनुकंपा के बाद नौकरी पाने वाले बेटे की शिकायत लेकर आयी थीं. उनका कहना था कि बेटा उनका भरण पोषण नहीं कर रहा है. इसके बाद उपायुक्त ने राहे के सीओ और स्थापना प्रभारी को कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel