Army Recruitment Rally Ranchi: झारखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है. राजधानी रांची के खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर तक सेना भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती रैली में विभिन्न पदों के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. इस भर्ती रैली के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कल सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई. जिसमें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये.
आवश्यक योग्यता और दस्तावेज
इस भर्ती रैली में न्यूनतम 8वीं पास युवाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. भर्ती में शामिल होने के लिए झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है. इसके अलावा भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन चरित्र, निवास और जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं. साथ ही रैली में आने वाले युवकों को अपने साथ एंड्रॉयड फोन लाना भी आवश्यक है. प्रशासन ने रैली में शामिल होने वाले युवकों को दलालों के झांसे से सावधान रहने की अपील की है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन पदों पर होगी भर्ती
- अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
- अग्निवीर (तकनीकी)
- अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी! RIMS में डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब का शुभारंभ, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधायें
झारखंड में शराब बिक्री का बदलेगा सिस्टम, 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति