23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : असम विस समिति ने झारखंड में ऊर्जा की आत्मनिर्भरता की जानकारी ली

बिजली अधिकारियों के साथ की बैठक, पीवीयूएन का दौरा किया

रांची.

असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति के सदस्यों ने शनिवार को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड व झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ पतरातू डैम परिसर स्थित सरोवर विहार में बैठक की. इसमें एनटीपीसी के अधिकारी भी शामिल हुए. समिति ने झारखंड में ऊर्जा की आत्मनिर्भरता संचरण एवं वितरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. बैठक में सभापति द्वारा झारखंड में 200 यूनिट बिजली आम जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की सरकारी योजना की सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता के बहुत करीब है. बिजली उत्पादन और वितरण के बीच कम अंतर रह गया है.

समिति ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एवं पतरातू ग्रिड का भी भ्रमण किया

बैठक में समिति के सदस्यों ने सोलर एनर्जी एवं हाइडल प्रोजेक्ट के संबंध में भी जानकारी ली. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एवं पतरातू ग्रिड का भी भ्रमण किया. समिति रमेंद्र नारायण कलीटा एवं सिबामोनी बोरा के नेतृत्व में आयी हुई है. बैठक में ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव मो मुस्तकीम अंसारी, कार्यकारी निदेशक शिव शंकर प्रसाद सिंह, इडी प्रोजेक्ट सुधीर कुमार सिंह व महाप्रबंधक राजलाल पासवान भी मौजूद थे. असम विधानसभा की समिति के सदस्य रविवार को देवघर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel