अनगड़ा.
कुछ असामाजिक तत्वों ने अनगड़ा में आपसी भाईचारगी व सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और अमन पसंद लोगों ने माहौल को बिगड़ने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को एसएस हाई स्कूल चिलदाग में कक्षा 10 की एक छात्रा और एक छात्र के बीच विवाद हो गया. इस क्रम में छात्रा के परिजनों ने उक्त छात्र की पिटाई कर दी थी. छात्र और छात्रा अलग-अलग समुदाय से हैं. इसलिए कुछ असामाजिक तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. मामला गुरुवार को अनगड़ा थाना भी पहुंचा. जहां थानेदार हीरालाल साह व सामाजिक लोगों की पहल पर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. मौके पर मुखिया दुर्गा पाहन, रोशनलाल मुंडा, मधुसूदन मुंडा, अब्दुल इमाम अंसारी, राजेंद्र मुंडा, अजय महतो, रामनाथ महतो, रब्बानी राज, सुनील महतो, साहेबराम महतो, मनोज चौधरी, प्राचार्या संगीता कुमारी रवि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है