24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में ट्रैफिक अलर्ट, आज-कल दो घंटे ऑटो-टोटो पर रोक, 76 बाइलेन सील

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा के साथ ट्रैफिक में भी बदलाव किये गये हैं.

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा के साथ ट्रैफिक में भी बदलाव किये गये हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1000 जवान, आठ आइपीएस, 25 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 300 दारोगा व जमादार तैनात रहेंगे. आज व कल ट्रैफिक में बदलाव रहेगा. 76 स्थानों पर बाइलेन को बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विस्थापित भवन मैदान, धुर्वा ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. मौके पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. वहीं, पुलिस-उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, संभावित चुनौतियों, संवेदनशील स्थलों, रूट लाइन, चौक-चौराहों, ऊंची इमारतों एवं डिवाइडर कट जैसे स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ दंडाधिकारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करना है. इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मॉक ड्रिल

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. बुधवार शाम 6:30 बजे एयरपोर्ट से कारकेड, बख्तरबंद गाड़ी, एंबुलेंस व राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे अन्य वाहन बिरसा चौक, हरमू बाइपास, किशोरगंज, न्यू मार्केट होते हुए राजभवन पहुंचे. एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel