मांडर.
मांडर काॅलेज में बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल में करियर बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के प्रधान निदेशक (भर्ती) डीआइजी केएल अरुण के नेतृत्व में अधिकारियों ने ऑडियो-वीडियो व पावर प्वाइंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारतीय तटरक्षक बल के कार्य, भर्ती प्रणाली व इसमें करियर की संभावना तथा अवसर की जानकारी दी. उन्हें करियर के साथ राष्ट्र सेवा को चुनने के लिए भारतीय तटरक्षक बल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.मांडर 1, कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है