रांची/गिरिडीह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 124वें एपिसोड में लोगों को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी के प्लस टू उच्च विद्यालय बरमसिया में भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्रों के साथ मन की बात सुनी. आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने बरमसिया उच्च विद्यालय से ही माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की थी. श्री मरांडी ने ग्रामीणों के साथ-साथ उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि देश का जो भी व्यक्ति बेहतर कार्य करता है या फिर अपने मिशन पर कामयाब होता है, प्रधानमंत्री उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताते हैं और लोगों को कुछ अलग और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत यात्रा में झारखंड भी पीछे नहीं है. मौके पर रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, सुनील साव, किशुन यादव, रबींद्र पंडित, मोहन बरनवाल आदि थे.भाजपा विधायक दल की बैठक एक अगस्त को
रांची.
विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक एक अगस्त को बुलायी गयी है. बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिन के एक बजे से होगी. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनायी जायेगी. पार्टी जनमुद्दों को लेकर सदन में मुखर रहेगी. विधानसभा का मॉनसून सत्र एक से सात अगस्त तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है