24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा

‍Babulal Marandi Attacks Mallikarjun Kharge: झारखंड में कांग्रेस की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रांची आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खरगे पर हमला बोल दिया है. उन्होंने पूछा है, ‘आप संविधान बचाने के लिए झारखंड आ रहे हैं. क्या आप यहां आते ही हफीजुल हसन के इस्तीफे की मांग झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करेंगे.’

‍Babulal Marandi Attacks Mallikarjun Kharge| ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झारखंड आ रहे हैं. वह संविधान की रक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं. क्या वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करेंगे कि वह हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगें?’ ये सवाल है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का. भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए बुधवार 30 अप्रैल को ये सवाल पूछे.

‘संविधान बचाने की बात करने आ रहे हैं मल्लिकार्जुन खरगे’

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’ मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करने के लिए झारखंड आ रहे हैं. बाबूलाल ने पूछा कि क्या झारखंड आने के बाद सबसे पहले मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन के इस्तीफे की मांग करेंगे? मरांडी ने कहा कि हफीजुल जैसे संविधान विरोधी व्यक्ति के साथ गठबंधन में बने रहना और उसी समय संविधान बचाओ रैली करना दोमुंहापन की परिभाषा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नेशनल हेराल्ड केस से लोगों का ध्यान भटकाने की साजिश है संविधान बचाओ रैली – मरांडी

बाबूलाल मरांडी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं कि जैसे-जैसे नेशनल हेराल्ड केस की परतें खुलती जा रही हैं, कांग्रेस पार्टी की संविधान को लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत जनता का ध्यान राहुल गांधी और सोनिया गांधी के द्वारा किये गये घोटाले से भटकाने के लिए यह सारा आडंबर रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में खुद के नियम-कायदे केवल एक ही परिवार के सदस्य तय करते हों, वह पार्टी देश के संविधान की कितनी परवाह करेगी, यह जनता भली-भांति जानती है.

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर वायरल Video है 11 महीने पुराना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel