Babulal Marandi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के मामले पर उच्च न्यायालय कांग्रेस-झामुमो गठबंधन से नाराज है. हाईकोर्ट ने कहा- स्थानीय निकायों का चुनाव टालना संविधान पर सीधा हमला है. उच्च न्यायालय की बात पर सहमति जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार को घेरा है.
उच्च न्यायालय का जोरदार तमाचा
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, “नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन को जोरदार तमाचा मारा है. राज्य के कई नगर निकायों का कार्यकाल पांच वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है. बीते दो साल से अधिक समय से पूरे प्रदेश में नगर निकायों को सिर्फ प्रशासकों के भरोसे चलाया जा रहा है.”
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
जनता कभी माफ नहीं करेगी
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि “परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस-झामुमो ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार छीन कर उन्हें बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित कर दिया है. स्वच्छता नहीं होने के कारण नालियां बजबजा रही है, चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं…फिर भी राजनीतिक कुंठा में सरकार निकाय चुनाव नहीं करा रही है. लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी.”
यह भी पढ़ें राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर
यह भी पढ़ें रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र
यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना