27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की मांग, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Babulal Marandi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं होने से हाईकोर्ट राज्य सरकार से खफा है. उच्च न्यायालय ने इसे संविधान पर सीधा हमला बताया है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी भी नगर निकाय चुनाव की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

Babulal Marandi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के मामले पर उच्च न्यायालय कांग्रेस-झामुमो गठबंधन से नाराज है. हाईकोर्ट ने कहा- स्थानीय निकायों का चुनाव टालना संविधान पर सीधा हमला है. उच्च न्यायालय की बात पर सहमति जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार को घेरा है.

उच्च न्यायालय का जोरदार तमाचा

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, “नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन को जोरदार तमाचा मारा है. राज्य के कई नगर निकायों का कार्यकाल पांच वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है. बीते दो साल से अधिक समय से पूरे प्रदेश में नगर निकायों को सिर्फ प्रशासकों के भरोसे चलाया जा रहा है.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

जनता कभी माफ नहीं करेगी

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि “परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस-झामुमो ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार छीन कर उन्हें बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित कर दिया है. स्वच्छता नहीं होने के कारण नालियां बजबजा रही है, चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं…फिर भी राजनीतिक कुंठा में सरकार निकाय चुनाव नहीं करा रही है. लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी.”

https://twitter.com/yourBabulal/status/1946444241934192768

यह भी पढ़ें राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

यह भी पढ़ें रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र

यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel