Babulal Marandi: राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल है. पिछले 24 घंटे के अंदर शहर में 73 बार बिजली काटने से लोगों को काफी परेशानी हुई. इससे कई जरूरी कामों पर भी असर पड़ा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की सलाह दी है.
सीएम हेमंत के पास है ऊर्जा विभाग
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “बारिश के मौसम में रांची समेत पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन है. इसके बावजूद बिजली व्यवस्था की ये बदहाल तस्वीर बेहद शर्मनाक है. राजधानी रांची के सर्किल में 24 घंटे में 73 बार बिजली काटी गई.”
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराएं सीएम – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि “एक हफ्ते से स्काडा सिस्टम खराब है, बारिश के कारण हालात और बिगड़ चुके हैं… लेकिन सरकार पूरी तरह सुस्त पड़ी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिकारियों को निर्देश देकर तत्काल बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराएं.”
यह भी पढ़ें चमत्कार! अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिरी 5 साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आयी
यह भी पढ़ें Shravani Mela: श्रावणी मेला में खुली बिजली विभाग की पोल, अंधेरे में भटकते दिखे श्रद्धालु
यह भी पढ़ें बाबा पर जलार्पण के बाद मां बगलामुखी से नहीं लगायी अर्जी, तो अधूरी रह जायेगी कामना! जानिये क्या है मान्यता