Liquor Scam: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड शराब घोटाला मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शराब घोटाला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी भूमिका होने का संदेह व्यक्त किया है. साथ ही सीएम को समन कर मामले में उनका पक्ष जानने की भी बात कही. मरांडी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को बिना किसी राजनीतिक दबाव के सीएम की भूमिका की निष्पक्ष जांच करने को कहा.
शराब घोटाले में सीएम की भूमिका संदेहास्पद – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली शराब घोटाले से भी कहीं ज्यादा बड़ा है. इतना बड़ा घोटाला केवल विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी तक सीमित नहीं हो सकता। इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीएम को समन भेजकर पूछताछ की मांग
मरांडी ने कहा छत्तीसगढ़ की जिन कंपनियों को शराब कारोबार का जिम्मा सौंपा गया, उनसे सीएम हेमंत सोरेन को किन माध्यमों से आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है इसकी भी जांच की जाए. ACB मुख्यमंत्री को समन कर उनका पक्ष अवश्य जानें और 100 करोड़ के शराब घोटाले में बगैर किसी राजनीतिक दबाव के हेमंत जी के भूमिका की निष्पक्ष जांच करें.
मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली शराब घोटाले से भी कहीं बड़ा है। अब ACB ने भी इस बात की पुष्टि की है कि झारखंड में 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 29, 2025
इतना बड़ा घोटाला सिर्फ विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी तक सीमित नहीं हो सकता। इस पूरे…
शराब घोटाले में 5 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मालूम हो शराब घोटाला मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें आईएएस विनय चौबे भी शामिल है. मामले में कल बुधवार को ही आईएएस विनय चौबे से पूछताछ के लिए एसीबी को 2 दिनों की रिमांड मिली है.
इसे भी पढ़ें
देवघर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बैद्यनाथ धाम में की पूजा
Corona Virus: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इतने मिले एक्टिव केस