23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की नयी उत्पाद नीति कैसे हो अधिक प्रभावी, बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को दिए ये सुझाव

Babulal Marandi News: झारखंड के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात कर नयी उत्पाद नीति को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने उनसे आग्रह किया कि उनके सुझाव पर राज्य सरकार को दिशा-निर्देश दिया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अधिक से अधिक लोगों को व्यावसायिक अवसर मिल सके.

Babulal Marandi News: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजभवन में मुलाकात की. उन्होंने नयी उत्पाद नीति (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) के संबंध में ज्ञापन सौंपा और इसके जरिए अपने सुझाव दिए. उन्होंने आग्रह किया कि उनके सुझावों पर विचार कर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को दिशा-निर्देश दिया जाए, ताकि नयी उत्पाद नीति अधिक प्रभावी, समावेशी और राजस्व हित में हो. उन्होंने पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी आवंटन की तर्ज पर नयी उत्पाद नीति में भी एसटी, एससी, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह किया है.

बाबूलाल के ज्ञापन में क्या है खास?


राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में 15 मई 2025 को झारखंड कैबिनेट द्वारा स्वीकृत नयी उत्पाद नीति की कुछ विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इसमें बाबूलाल मरांडी ने उल्लेख किया है कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दो बार उत्पाद नीतियां लागू की गयीं, लेकिन वे राजस्व को अपेक्षित लाभ नहीं पहुंचा सकीं और न ही स्थानीय व्यवसायियों एवं बेरोजगार युवाओं को कोई विशेष अवसर प्रदान कर सकीं. इसके विपरीत इन नीतियों के क्रियान्वयन से शोषण की स्थिति उत्पन्न हुई और राजस्व की हानि हुई. दुकानों में निर्धारित मूल्य (MRP) से अधिक दरों पर मदिरा की बिक्री किए जाने से आम लोगों से अवैध वसूली हुई, इससे वास्तविक राजस्व सरकार को मिलने के बजाय माफियाओं एवं बिचौलियों के हाथों में चला गया.

ये भी पढ़ें: IAS Transfer & Posting: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, अजय नाथ झा को बोकारो की कमान, देखें पूरी लिस्ट

दुकानें सीमित व्यापारियों के नियंत्रण में जाने की है आशंका-बाबूलाल


बाबूलाल मरांडी ने जिक्र किया है कि वर्तमान में प्रस्तावित नीति के तहत एक व्यक्ति या प्रतिष्ठान को जिला स्तर पर तीन यूनिट (यानी 9 दुकानें) एवं राज्य स्तर पर अधिकतम 36 दुकानों के संचालन की अनुमति दी गयी है. इस व्यवस्था से राज्यभर की अधिकतर दुकानें सीमित संख्या में बड़े व्यापारियों के नियंत्रण में जाने की आशंका है. इससे स्वतंत्र एवं पारदर्शी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बाधित होगी.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिए ये भी सुझाव


नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुझाव दिया है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी के आवंटन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं पूर्व सैन्यकर्मियों को प्राथमिकता देती है, उसी प्रकार झारखंड सरकार भी नयी उत्पाद नीति में वंचित, आदिवासी, दलित, महिला एवं पूर्व सैनिकों को आरक्षण और प्राथमिकता दे. उन्होंने एक व्यक्ति, एक दुकान सिद्धांत को अपनाने का प्रस्ताव दिया है. इससे अधिक से अधिक लोगों को व्यावसायिक अवसर प्राप्त होगा और भ्रष्टाचार एवं एकाधिकार की आशंकाओं पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: हर सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, पहले दिन नहीं चलीं 3 जोड़ी मेमू ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel