Babulal Marandi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार आदिम जनजाति जैसे वंचित समुदाय की प्रगति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार इस समुदाय की गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है.
रास्ते में खराब हो गयी 108 एंबुलेंस
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गढ़वा अस्पताल रेफर किये गये आदिम जनजाती समुदाय के मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. फिर, घंटों इंतजार के बाद भी दूसरी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिससे मरीज को वापस भवनाथपुर अस्पताल लाना पड़ा.
यह है झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 30, 2025
एक ओर केंद्र सरकार आदिम जनजाति जैसे वंचित समुदाय की प्रगति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार इस समुदाय की गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है।
भवनाथपुर सामुदायिक… pic.twitter.com/4UeamHcCIB
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वंचित समुदाय को नहीं दी जा रही प्राथमिकता
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिंताजनक बात यह है कि एंबुलेंस की खराबी की जानकारी पहले से जिला प्रशासन को दी गई थी. लेकिन फिर भी सुधार नहीं कराया गया. यह स्थिति बताती है कि वंचित समुदाय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही.
सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग
उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इस तरह की लापरवाही और असंवेदनशीलता को नहीं सुधारेगी, तब तक केंद्र सरकार की योजनाएं भी धरातल पर सफल नहीं हो पाएंगी. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सिविल सर्जनों को निर्देश देकर जिलों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें.
इसे भी पढ़ें
Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार
Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये
CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें