24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाये सवाल, सीएम हेमंत सोरेन से की बड़ी मांग

Babulal Marandi: भाजपा नेता सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार वंचित समुदाय की गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है.

Babulal Marandi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार आदिम जनजाति जैसे वंचित समुदाय की प्रगति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार इस समुदाय की गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही है.

रास्ते में खराब हो गयी 108 एंबुलेंस

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गढ़वा अस्पताल रेफर किये गये आदिम जनजाती समुदाय के मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. फिर, घंटों इंतजार के बाद भी दूसरी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिससे मरीज को वापस भवनाथपुर अस्पताल लाना पड़ा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वंचित समुदाय को नहीं दी जा रही प्राथमिकता

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिंताजनक बात यह है कि एंबुलेंस की खराबी की जानकारी पहले से जिला प्रशासन को दी गई थी. लेकिन फिर भी सुधार नहीं कराया गया. यह स्थिति बताती है कि वंचित समुदाय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही.

सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग

उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इस तरह की लापरवाही और असंवेदनशीलता को नहीं सुधारेगी, तब तक केंद्र सरकार की योजनाएं भी धरातल पर सफल नहीं हो पाएंगी. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सिविल सर्जनों को निर्देश देकर जिलों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें.

इसे भी पढ़ें 

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये

CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel