24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस के बजाय टेम्पो में लादकर घायल को भेजा अस्पताल, भड़के बाबूलाल मरांडी

Babulal Marandi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एंबुलेंस की व्यवस्था करने के बजाय घायल बुजुर्ग को टेम्पो में लादकर अस्पताल भेज दिया. इससे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी भड़क गये. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद जर्जर हो चुकी है.

Babulal Marandi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मदद की. स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें उठाकर अस्पताल भिजवाया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर की. लेकिन उनका यह अंदाज भारतीय जनता पार्टी को नहीं पसंद आया. इसे लेकर भाजपा लगातार उनपर हमलावर है.

इंसानियत सबसे बड़ी सेवा है- स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने “इंसानियत सबसे बड़ी सेवा है”, शीर्षक से एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में मंत्री इरफान अंसारी ने बताया, “ आज रांची से लौटते वक्त गोविंदपुर के पास एक बुजुर्ग-सुलेमान अंसारी को सड़क पर घायल हालत में पड़ा देखा. किसी गाड़ी ने टक्कर मारी और फरार हो गया.”

सबसे पहले हम इंसान हैं- डॉ इरफान अंसारी

मंत्री ने बताया कि “कई गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन कोई नहीं रुका. मैंने तुरंत काफिला रुकवाया, उन्हें उठाया, प्राथमिक उपचार कराया और गाड़ी कर धनबाद सदर अस्पताल भिजवाया. सिविल सर्जन को बेहतर इलाज का निर्देश दिया और आर्थिक मदद भी दी. जब उनकी नातिन ने रोते हुए कहा– “अगर आप नहीं होते तो आज मेरे दादा जिंदा नहीं होते…” तो मन भीतर से हिल गया.” इरफान अंसारी ने कहा कि नेता होना जिम्मेदारी है, लेकिन सबसे पहले हम इंसान हैं. जहां जरूरत हो, वहां रुकना ही इंसानियत है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा दिखी हमलावर

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री का अंदाज भाजपा को रास नहीं आया. झारखंड भाजपा के कई नेता मंत्री इरफान अंसारी द्वारा घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस की जगह ऑटो में भेजने की आलोचना कर रहे हैं. भाजपा नेता अजय शाह ने कहा कि मिनटों में एम्बुलेंस पहुंचने का दावा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सड़क पर घायल व्यक्ति को ऑटो में ढकेल ढकेल कर अस्पताल भेज रहे है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी उक्त मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

CM भी अपने परिजनों का इलाज नहीं करवा पाते

वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, “ सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा. इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है? एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्जी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में करवाने का साहस नहीं कर पाते.”

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Shravani Mela: कांवर यात्रा में दिख रहा आस्था, परंपरा और बाल भावनाओं का अद्भुत संगम

यह भी पढ़ें बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो…नक्सली कुंवर मांझी का शव लेते समय सिसक उठी पत्नी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel