27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज मिश्रा को पुलिस बचा रही, केस का डीएसपी ने कर लिया 24 घंटे में सुपरविजन : बाबूलाल

बरहरवा कांड में प्राथमिकी दर्ज होने के दूसरे ही दिन डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने पंकज मिश्रा व मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष करार दिया था. इस मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंकज मिश्रा को पुलिस बचा रही, केस का डीएसपी ने 24 घंटे में ही सुपरविजन कर लिया.

भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस राज्य में हजारों केस डीएसपी के सुपरविजन की प्रतीक्षा में सालों और महीनों से पड़े है. वहीं साहिबगंज का एक डीएसपी पंकज मिश्रा को केस से बचाने के लिए 24 घंटे में सुपरविजन कर लेता है. मरांडी ने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब भी ऐसे अफसरों पर कार्रवाई नहीं करेंगे. गृह मंत्री की हैसियत से पुलिस की ऐसी अराजकता को रोकने की जिम्मेवारी श्री सोरेन की है.

Also Read: झारखण्ड: बरहरवा कांड में DSP ने पंकज मिश्रा व मंत्री आलमगीर आलम को किया निर्दोष करार

मुख्यमंत्री अब भी चेत जाये़ं ऐसे सारे कारनामों के लिए जिम्मेवार माने जायेंगे. मरांडी ने कहा कि झारखंड में दस-दस साल से अनुसंधान लटकाये रखनेवाले काबिल पुलिस अफसर काश इतनी ही तेजी से आम लोगों से जुड़े केस में भी अनुसंधान करते, तो कइयों का भला हो जाता. कुछ बेईमान-लुटेरे पुलिसवालों को हथकंडा बना कर बचाया जा रहा है़ विरोध में आवाज़ उठानेवालों लोगों को फंसाने की ऐसी ही जल्दबाजी एक दिन आपके गले की फांस बनेगी.

Also Read: Jharkhand: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची से बढ़ी नाराजगी, होगा फेरबदल

दुमका कोर्ट में पेश हुए बाबूलाल मरांडी

दुमका कोर्ट. 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपी भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को दुमका कोर्ट पहुंचे और एमपी-एमएलए के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम के न्यायालय में पेश हुए. इस दौरान छह अन्य आरोपी भी पेश हुए, जिनके विरुद्ध भी जरमुंडी विधानसभा सभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस समय बाबूलाल मरांडी झाविमो सुप्रीमो थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel