Ratu Road Elevated Corridor : एलिवेटेड कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान मंत्री संजय सेठ ने अधिकारियों से कहा कि कॉरिडोर के नीचे कई ऐसे स्थान है, जहां बैडमिंटन कोर्ट व अन्य खेलने का स्थान बनाया जा सकता है. कॉरिडोर के नीचे पर्याप्त स्थान देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को बैडमिंटन कोर्ट या अन्य खेलने का स्थान बनाने का निर्देश दिया है.

मंत्री नितिन गडकरी को निमंत्रण
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को किया जायेगा. मंत्री संजय सेठ ने इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रित किया है. हालांकि मंत्री नितिन गडकरी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया है. उद्घाटन के बाद जल्द ही इस कॉरिडोर पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आयेंगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची को मिल चुकी है दो फ्लाईओवर की सौगात
मालूम हो राजधानी रांची को अब तक दो फ्लाईओवर की सौगात मिल चुकी है. इनमें कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर शामिल है. इन दोनों फ्लाईओवर का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. इन दो फ्लाईओवर के कारण राजधानी में लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिली है. साथ ही लोगों को एक नयी रफ्तार भी मिली है.
इसे भी पढ़ें
15 जून तक दो माह का राशन वितरण मुश्किल, 90% डीलरों को मिला सिर्फ एक माह का अनाज