खलारी. आदर्श उच्च विद्यालय, शांतिनगर, खलारी में सत्र 2025-26 के लिए बाल संसद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नवगठित बाल संसद में हेड ब्वॉय निखिल कुमार प्रजापति, हेड गर्ल पावनी कुमारी, सहायक हेड ब्वॉय अभय लोहरा एवं सहायक हेड गर्ल सुहाना खातून का चयन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के लिए चुने गए मंत्रियों में अनुशासन मंत्री सिकेंदर गंझू, अम्बिका कुमारी, सांस्कृतिक मंत्री रोशन मुंडा, तारा कुमारी, साहित्यिक मंत्री अमीन अंसारी, आशा कुमारी, खेल मंत्री मनीष गंझू, फुलमनी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री निखिल भोगता, सीमा कुमारी, सफाई मंत्री रितिक राज मुंडा, पुष्पा कुजूर, प्रार्थना विभाग के मंत्री कृष गंझू, साक्षी कुमारी का चयन किया गया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र के लिए यातायात मंत्री का चयन किया गया.वहीं टेंट मंत्री के लिए रवि गंझू, विष्णु गंझू, ध्वनि विस्तारक टीम के लिए संदीप गंझू एवं निखिल टोप्पो, पार्किंग के लिए अर्जुन गंझू एवं प्रकाश गंझू, का चयन किया गया.इसके साथ ही विद्यालय के विभिन्न दलों के हेड का भी चयन किया गया. जिसमें लाल दल के लिए नायक अमन नायक एवं नायिका श्रुति कुमारी, पीला दल के लिए नायक रवि गंझू, नायिका सोनी कुमारी, नीला दल के लिए नायक संदीप गंझू एवं नायिका सृष्टि सिन्हा एवं हरा दल के लिए निखिल टोप्पो नायक एवं रानी कुमारी दास को नायिका के लिए चयन किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर ऑस्कर टोप्पो ने नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है