रांची.
बांग्लादेश ने अदाणी पावर के साथ बकाया भुगतान विवाद को सुलझा लिया है. बांग्लादेश ने बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है. साथ ही कंपनी के झारखंड के गोड्डा स्थित पावर प्लांट से नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर अनिश्चितता को दूर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, अभी बांग्लादेश को प्रतिदिन 1600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति अदाणी पावर की ओर से की जा रही है. बांग्लादेश के बीडी न्यूज के अनुसार, बांग्लादेश ने जून में 437 मिलियन डॉलर का एकमुश्त भुगतान किया. इसमें पिछले बकाया, ट्रांसमिशन शुल्क और बिजली खरीद समझौते (पीपीए) से संबंधित सभी मुद्दे शामिल थे.बांग्लादेश का अब कोई बकाया लंबित नहीं है
बताया गया कि बांग्लादेश का अब कोई बकाया लंबित नहीं है. इसके अतिरिक्त उसने दो महीने के बिल के बराबर एक लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) जारी किया है. वित्तीय मुद्दों के सुलझने के साथ बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) ने औपचारिक रूप से अदाणी पावर से अपने झारखंड प्लांट की दोनों इकाइयों से अनुबंधित दर पर बिजली की आपूर्ति जारी रखने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद अदाणी ने पिछले साल 31 अक्तूबर को भुगतान में देरी के कारण आपूर्ति आधी कर दी थी. फिलहाल पूरी बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है