रांची. झारखंड के चार हजार से ज्यादा पंचायतों में बैंक ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगे. राज्य भर के सभी 4,345 ग्राम पंचायतों में इसके लिए अगले तीन माह तक वित्तीय समावेशन शिविर लगाया जायेगा. 30 सितंबर तक बैंक के प्रतिनिधि आपके द्वार पहुंचेंगे और नजदीकी ब्रांच इसे प्रायोजित करेंगे. एसएलबीसी द्वारा सभी बैंकों और जिला अग्रणी प्रबंधकों (एलडीएम) को हाट-बाजारों व ग्राम स्तर पर इसकी जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एलएलबीसी) की ओर से सोमवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर उप महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर एक जुलाई से वित्तीय समावेशन (एफआइ) शिविर आयोजित किया जा रहा है. अभी तक 761 ग्राम पंचायतों में कैंप लग चुका है. सभी पंचायत भवनों में कैंप आयोजित किया जायेगा, जहां डिजिटल फ्राड रोकने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूक किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्रामीणों का खाताें का ई-केवाइसी पूरा करना और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत ज्यादा-से-ज्यादा एनरोलमेंट करने के साथ ही इनमें सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना है. पंचायत सेवकों और ग्राम स्तर के अधिकारियों के साथ बैंक के एलडीएम को रोजाना स्तर पर कैंप आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जायेगा. शिविर में बीमा दावा का निबटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है