27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Strike: आज से चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, झारखंड की 3319 शाखाओं में लटके रहेंगे ताले

Bank Strike: आज से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद 24 और 25 मार्च को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस कारण बैंकों में ताले लटके रहेंगे.

Bank Strike: रांची-आज 22 मार्च यानी शनिवार से बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. 22 मार्च को बैंकों में तीसरे शनिवार का अवकाश रहेगा. 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है. 24 और 25 मार्च को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. झारखंड में कार्यरत 12 सरकारी बैंकों के साथ-साथ ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल रहेंगे.

3319 शाखाओं में लटके रहेंगे ताले


झारखंड में कार्यरत बैंकों की 3319 शाखाओं में चार दिनों तक ताले लटके रहेंगे. बैंकों में 31 मार्च को ईद और एक अप्रैल को सरहुल की छुट्टी रहेगी.

निजीकरण का कर रहे विरोध


कर्मचारी पांच दिवसीय कार्यनीति लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. रांची में एआईबीओसी की ओर से पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी गयी थी. इसके जरिए हड़ताल को सफल बनाने की अपील आम जनता से की गयी थी.

बैंक हड़ताल की ये है वजह


एआइबीओसी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी प्रकाश उरांव और कन्वेनर एमएल सिंह ने पत्रकारों को बताया था कि यह हड़ताल बैंकिंग क्षेत्र में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, आउटसोर्सिंग पर रोक, अस्थायी कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर की जा रही है. बैंक हड़ताल के दौरान ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला रहेगा. हड़ताल के दौरान एटीएम खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं तो जल्द कर लें ये काम, नहीं देने हैं पैसे, रांची डीसी ने दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें: Ranchi ‍Bandh 2025: रांची बंद के दौरान उपद्रव करना पड़ेगा महंगा, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

ये भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर बेहतर इलाज के लिए गए नयी दिल्ली, सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

ये भी पढ़ें: Jamshedpur Crime: जेल से बाहर आते ही की शादी, लाखों की चोरी कर पत्नी को दिया शानदार गिफ्ट, अब है सलाखों के पीछे

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel