23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में बन्ना गुप्ता-सरयू राय में नोंकझोंक, निर्दलीय विधायक बोले- आप भ्रष्ट मंत्री हैं

झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक सरयू राय ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है.

Jharkhand Assembly Special Session: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Rai) और बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के बीच नोंकझोंक हो गयी. सरयू राय ने बन्ना गुप्ता से कहा कि आप चुप रहें. आप भ्रष्ट मंत्री हैं. मैं सदन में कह रहा हूं. आप भ्रष्ट हैं. इस पर बन्ना गुप्ता ने सदन की कार्यवाही खत्म होने के पहले आपत्ति जतायी और सरयू राय के बयान को रिकॉर्ड से हटाने की अपील स्पीकर रवींद्रनाथ महतो (Speaker Ravindra Nath Mahto) से की.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं हेमंत सोरेन की सरकार: सरयू राय

झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक सरयू राय ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है. फिर विश्वास मत क्यों लाया गया, यह समझ से परे है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 48 वोट, विरोध में 0
सदन के बाद कहां जायेंगे विधायक-मंत्री?

उन्होंने कहा कि फिर भी अगर स्पीकर इसे उचित मानते हैं, तो उस पर चर्चा होती है. चर्चा हो रही है. श्री राय ने पूछा कि सरकार के मंत्री और विधायक रांची से रायपुर गये. रायपुर से लौटकर सर्किट हाउस में रुके. अब सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद ये लोग कहां जायेंगे, यह स्पष्ट नहीं है. पता नहीं है कि ये लोग फिर से सर्किट हाउस में रुकेंगे, रायपुर जायेंगे या अपने-अपने घर जायेंगे.

अधिकारियों ने सदन को झूठे जवाब का कूड़ेदान बना दिया

श्री राय ने कहा कि उन्होंने सदन में कई सवाल पूछे. उनके उचित जवाब नहीं मिले. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों ने सदन को झूठे जवाब का कूड़ेदान बना दिया है. भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हेमंत सोरेन सरकार. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सरकार पर विश्वास किया, आज उनके प्रश्नों का जवाब नहीं दिया जा रहा.

Also Read: Jharkhand Assembly Session Live: हेमंंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में 48-0 से जीता विश्वास मत
सदन में बन्ना गुप्ता को सरयू राय ने कहा भ्रष्ट मंत्री

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सदन में भ्रष्ट मंत्री करार देते हुए सरयू राय ने कहा कि मंत्रियों के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण देने के बावजूद यह सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार पर संकट कहां है. उनके पास प्रचंड बहुमत है. साथ ही कहा कि जो चुनी हुई सरकारें हैं, उनको गिराने का प्रयास नहीं होना चाहिए.

सरयू राय के खिलाफ दर्ज हो अवमानना का मामला: बन्ना गुप्ता

सदन में चर्चा खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के बयान पर आपत्ति जतायी. उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें भ्रष्ट कहा गया है. इसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाये. साथ ही बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दर्ज करने का आग्रह भी किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel