रांची. अधिवक्ता परिषद, झारखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन रांची स्थित श्री हनुमान बख्श पोद्दार भवन, रानी सती मंदिर परिसर में हुआ. कार्यक्रम में राज्य भर से आये लगभग 183 सदस्यों ने भाग लिया. राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय परिषद, प्रांतीय पदाधिकारी, आयाम टोली और जिलों के प्रभारी शामिल थे. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री और झारखंड-बिहार प्रभारी चरण सिंह त्यागी ने कहा कि परिषद सामाजिक न्याय का प्रहरी है. इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं को जागरूक करना है. अधिवक्ताओं को जागरूक होकर समाज में बदलाव लाने की आवश्यकता है. चार सत्रों में परिषद की आगामी रणनीति, अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक भूमिका पर चर्चा हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया. मंच संचालन अवनीश रंजन मिश्रा और मीरा कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है