Batumi Open International Wushu Tournament 2025: रांची-रांची की बिटिया तनुश्री द्विवेदी वुशू (Wushu) में झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं. वह जॉर्जिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी. एक से छह अगस्त 2025 तक बाटुमी इंटरनेशनल टूर्नामेंट (वुशू) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए वह 27 जुलाई को रवाना होंगी. रांची की डीएसपीएमयू (डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी) में वह बीकॉम की स्टूडेंट हैं.
तीसरी-चौथी क्लास से खेल रही हैं वुशू
तनुश्री तीसरी-चौथी क्लास से ही वुशू खेल रही हैं. वह बताती हैं कि दीदी-जीजा जी ने उन्हें वुशू खेलने के लिए प्रेरित किया. 2014 से उन्होंने सब जूनियर खेलना शुरू किया. रांची के मोरहाबादी मैदान में कोच दीपक गोप ने उन्हें तरासा. धीरे-धीरे उनकी प्रतिभा निखरती गयी. कई नेशनल टूर्नामेंट्स में उन्होंने मेडल जीते हैं. अगस्त 2025 में वह जॉर्जिया में वुशू में अपना दम दिखाएंगी.
वुशू में जीत चुकी हैं कई मेडल
तनुश्री ने वुशू में अब तक कई मेडल जीते हैं. जम्मू कश्मीर में आयोजित सब जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. हरियाणा के फतेहाबाद में उन्होंने जूनियर वुशू नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में इन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. रांची के खेलगांव में आयोजित वुशू फेडरेशन कप में इन्होंने दो गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित वुशू फेडरेशन कप में एक सिल्वर मेडल औक एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. जम्मू कश्मीर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में तनुश्री ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा अन्य कई उपलब्धियां इनके नाम हैं.
कौन हैं तनुश्री द्विवेदी?
तनुश्री द्विवेदी डीएसपीएमयू (डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी) में बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल से की है. परिवार में तीन भाई-बहन हैं. पिता पंकज कुमार द्विवेदी और मां रागिनी द्विवेदी हैं.