Best Tourist Place in Jharkhand: मानसून शुरू होते ही धरती का हर एक-एक कोना खिल उठता है. रिमझिम बारिश के बीच प्रकृति की खूबसूरती ऐसी निखरती है जैसे मानो स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो. अगर बात प्रकृति की हो रही हो तो कोई ‘झारखंड’ को कैसे भूल सकता है. ये वो अनोखी जगह है जहां आपको पहाड़, पर्वत, हरियाली, और झरनें सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. अगर आपको इस मानसून प्रकृति को करीब से अनुभव करना है तो झारखंड से बढ़िया कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती.
पतरातू (Patratu)

पतरातू झारखंड के रामगढ़ जिले में है. रांची रेलवे स्टेशन से यह लगभग 35 किमी दूर है. पतरातू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह एक बेहद ही सुंदर पर्यटन स्थल है जहां सालों भर सैलानियों का आगमन होता है. यहां के खासियत की बात करें तो ‘पतरातू घाटी’ लोगों को काफी पसंद आता है. यहां घुमावदार घाटी है, जहां से प्रकृति का नजारा इतना खूबसूरत होता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा यहां एक डैम है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. डैम में आप नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था है.
दशम फॉल (Dassam Fall)

दशम फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किमी की दूरी पर है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक वॉटरफॉल है. यूं तो रांची को ‘झरनों का शहर’ भी कहा जाता है. लेकिन, अन्य सभी वॉटरफॉल में से दशम फॉल सबसे अनोखा और खूबसूरत है. दशम फॉल को रांची का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल कहा जाता है. यहां 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. अब आप इस बात का अंदाजा लगा ही सकते हैं कि मानसून के दौरान दशम फॉल कितना अनोखा और दिलचस्प होता होगा.
लोध जलप्रपात (Lodh Waterfall)

अगर आप वॉटरफॉल के दीवाने हैं, तो आपको लोध जलप्रपात जाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. लोध जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. यहां 468 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. कई किलोमीटर दूर से ही यहां पानी गिरने की आवाजें आती हैं. लोध जलप्रपात का अनुभव बेहद ही अनोखा, अद्भुत और अकल्पनीय होता है. लोध जलप्रपात लातेहार जिले में है. इसे बूढ़ा घाघ के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति और झरने देखना पसंद करते हैं.
इसे भी पढ़ें
खबर का असर: चतरा में सड़क पर गुंडागर्दी करने वाला पुलिस जवान सस्पेंड, जानिए मामला
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम