23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ग से भी सुंदर है झारखंड की ये 3 अनोखी और अद्भुत जगह, मानसून में इसकी खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

Best Tourist Place in Jharkhand: झारखंड वो अनोखी जगह है जहां आपको पहाड़, पर्वत, हरियाली, और झरनें सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. अगर आपको इस मानसून प्रकृति को करीब से अनुभव करना है तो झारखंड से बढ़िया कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती. आज हम आपको झारखंड के उन 3 खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबसूरती मानसून में आपको दीवाना बना देगी.

Best Tourist Place in Jharkhand: मानसून शुरू होते ही धरती का हर एक-एक कोना खिल उठता है. रिमझिम बारिश के बीच प्रकृति की खूबसूरती ऐसी निखरती है जैसे मानो स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो. अगर बात प्रकृति की हो रही हो तो कोई ‘झारखंड’ को कैसे भूल सकता है. ये वो अनोखी जगह है जहां आपको पहाड़, पर्वत, हरियाली, और झरनें सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. अगर आपको इस मानसून प्रकृति को करीब से अनुभव करना है तो झारखंड से बढ़िया कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती.

पतरातू (Patratu)

Patratu Valley
पतरातू घाटी (pic credit: jharkhand tourism)

पतरातू झारखंड के रामगढ़ जिले में है. रांची रेलवे स्टेशन से यह लगभग 35 किमी दूर है. पतरातू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह एक बेहद ही सुंदर पर्यटन स्थल है जहां सालों भर सैलानियों का आगमन होता है. यहां के खासियत की बात करें तो ‘पतरातू घाटी’ लोगों को काफी पसंद आता है. यहां घुमावदार घाटी है, जहां से प्रकृति का नजारा इतना खूबसूरत होता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा यहां एक डैम है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. डैम में आप नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था है.

दशम फॉल (Dassam Fall)

Dassam Fall
दशम फॉल

दशम फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किमी की दूरी पर है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक वॉटरफॉल है. यूं तो रांची को ‘झरनों का शहर’ भी कहा जाता है. लेकिन, अन्य सभी वॉटरफॉल में से दशम फॉल सबसे अनोखा और खूबसूरत है. दशम फॉल को रांची का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल कहा जाता है. यहां 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. अब आप इस बात का अंदाजा लगा ही सकते हैं कि मानसून के दौरान दशम फॉल कितना अनोखा और दिलचस्प होता होगा.

लोध जलप्रपात (Lodh Waterfall)

Lodh Waterfall 3
स्वर्ग से भी सुंदर है झारखंड की ये 3 अनोखी और अद्भुत जगह, मानसून में इसकी खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना 5

अगर आप वॉटरफॉल के दीवाने हैं, तो आपको लोध जलप्रपात जाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. लोध जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. यहां 468 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. कई किलोमीटर दूर से ही यहां पानी गिरने की आवाजें आती हैं. लोध जलप्रपात का अनुभव बेहद ही अनोखा, अद्भुत और अकल्पनीय होता है. लोध जलप्रपात लातेहार जिले में है. इसे बूढ़ा घाघ के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति और झरने देखना पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़ें

खबर का असर: चतरा में सड़क पर गुंडागर्दी करने वाला पुलिस जवान सस्पेंड, जानिए मामला

झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel