23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud : सावधान रांची! साइबर ठग धड़ाधड़ अकाउंट से उड़ा रहे पैसे, 10 दिनों में कई लोगों से ठग लिये 20 लाख रुपये

Cyber Fraud : बीते केवल 10 दिनों में ही ठगों ने अलग-अलग तरीकों से राजधानी वासियों को अपने जाल में फंसाया और करीब 20 लाख रुपये (19.56 लाख रुपये) की ठगी कर ली. इनमें सबसे बड़ी ठगी रांची के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर के साथ हुई है. 10 दिनों के भीतर रांची में हुए साइबर ठगी के मामलों से साफ नजर आ रहा है कि रांची साइबर अपराधियों के निशाने पर है.

Cyber Fraud : राजधानी रांची में इन दिनों साइबर ठग काफी सक्रिय हो गये हैं. बीते केवल 10 दिनों में ही ठगों ने अलग-अलग तरीकों से राजधानी वासियों को अपने जाल में फंसाया और करीब 20 लाख रुपये (19.56 लाख रुपये) की ठगी कर ली. ठगों ने युवकों से लेकर बुजुर्ग और महिला हर किसी को अपना शिकार बनाया. इनमें सबसे बड़ी ठगी रांची के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर के साथ हुई है. साइबर ठगों ने सॉफ्टवेर इंजीनियर को अपने जाल में फंसा कर उनसे 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर ठगी के इन सभी मामलों में पुलिस और साइबर सेल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं. रांची में हुए साइबर ठगी के इन मामलों से साफ नजर आ रहा है कि रांची साइबर अपराधियों के निशाने पर है.

लालच के झांसे में फंसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर

ठगी का शिकार हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर रांची में रहकर वर्क फॉर होम काम करते हैं. काम के दौरान ही उनके मोबाइल पर एक लिंक आया. लिंक में पार्ट टाइम जॉब ऑफर था. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद फर्जी वेबसाइट के जरिये साइबर अपराधियों ने उन्हें टास्क देना शुरू किया. फिर उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ दिया. साथ ही रुपये निवेश करने का लिंक भेजा. लिंक के माध्यम से छोटी रकम निवेश करने पर कुछ ही दिनों में राशि दोगुनी होकर अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज फर्जी वेबसाइट पर दिखने लगा. इसके बाद विश्वास होने पर इंजीनियर ने ज्यादा रकम निवेश करना शुरू कर दिया. इस तरह उसने 13 लाख रुपये निवेश कर दिये. लेकिन जब उन्हें उसके बदले पैसे अकाउंट में वापस नहीं आये और फर्जी वेबसाइट भी बंद हो गया तब उन्हें अहसास हुआ कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं. इंजीनियर ने सीआइडी के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एटीएम मशीन में कार्ड फंसा कर रांची के 3 लोगों से लाखों रुपये की ठगी

साइबर अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र के काली मंदिर गली में किराये के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय राजू कुमार का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंसाकर एकाउंट से 14,742 रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर युवक ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को चुटिया स्थित एसबीआइ एटीएम में पैसा निकालने गया था. पैसा निकासी के क्रम में एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. काफी प्रयास के बावजूद जब एटीएम कार्ड नहीं निकला, तब पीछे खड़े एक व्यक्ति ने युवक से कहा, एटीएम की दीवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा है, उसमें फोन कर लीजिये. युवक ने जब संबंधित मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तब फोन उठाने पर युवक से कहा, मैं मदद के लिए आदमी भेज रहा हूं. इस दौरान युवक अपने घर चला गया. घर से वापस आने पर युवक ने देखा कि एटीएम के पास कोई नहीं है और उसका कार्ड भी गायब है. इस घटना के कुछ देर बाद ही युवक के फोन पर रुपये निकासी से संबंधित मैसेज आया.

दुर्गापुर निवासी शिशिर कांति मजूमदार और डंगराटोली फातिमा नगर मिडिल लेन निवासी अक्षय जोन तिर्की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस घटना में शिशिर कांति मजूमदार के अकाउंट से 1.15 लाख रुपये और अक्षय जोन तिर्की के खाते से 18,200 रुपये की निकासी की गयी.

यूपीआइ एकाउंट हैक कर 3.53 लाख रुपये उड़ायें

साइबर अपराधियों ने चान्हो थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी 45 वर्षीय अनुभ तिर्की के यूपीआइ एकाउंट को हैक करके 3,53,739 रुपये निकाल लिये घटना को लेकर महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उनके द्वारा अंतिम बार 5 जून को चेक के जरिये एकाउंट से 49,500 रुपये की निकासी की गयी थी. उक्त राशि की निकासी के संबंध में मोबाइल पर मैसेज भी आया था. इसके बाद फिर से सिम चालू कराने पर न कोई मैसेज आया और नहीं कॉल आयी. 11 जून को पासबुक अपडेट कराने के बाद पता चला कि मेरे एकाउंट से 6 जून से 11 जून तक यूपीआई के माध्यम से उक्त राशि की निकासी की गयी है.

रुपये कमाने के लालच में महिला ने गंवायें 1.55 लाख रुपये

घर बैठे काम कर रुपये कमाने का प्रलोभन देकर साइबर अपराधियों ने अगरोड़ा निवासी श्रुति शिखा से 1.55 लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर महिला ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उन्हें पहले एक मोबाइल नंबर से वर्क फ्रॉम होम का संदेश भेजा गया था. इसके बाद प्रलोभन देकर टेलीग्राम ऐप से जोड़ा गया और कहा गया कि आपको होटल और रेस्टोरेंट का रेटिंग बढ़ाने का कार्य करना है. बाद में महिला को कहा गया कि अगर आपको इस कार्य से अधिक पैसा कमाना है तो निवेश करना होगा. इसके बाद महिला से निवेश कराकर ठगी कर ली गयी.

इसे भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव

रांची से टाटानगर की दूरी जल्द होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुलाया, साबल से मारकर की हत्या

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel