खलारी.
श्रावण माह के पावन अवसर पर दो अगस्त को खलारी पहाड़ी मंदिर में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. जिसमें खलारी डीएसपी आरएन चौधरी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि जागरण कार्यक्रम शनिवार को देर शाम से शुरू होगा. जिसमें बाहर से कलाकार आमंत्रित किये गये हैं. भगवान शिव से संबंधित भव्य झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी. आयोजन स्थल का चयन कर लिया गया है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सिद्धेश्वर प्रसाद, नंदू मेहता, अनिल पासवान, पृथ्वी सिंह, उदय यादव, पप्पू सिंह, हरिप्रसाद गुप्ता, शंभू दास, भुपनाथ साहू, जुगल प्रसाद साहू, कुंडल साहू, दिलीप मेहता, रमेश गिरी, रमेश्वर सिंह, ललन सिंह आदि उपस्थित थे.25 खलारी 04, भक्ति जागरण को लेकर बैठक में शामिल लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है