Bharat Bandh: कल 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इस हड़ताल में कल किसान, मजदूर से लेकर बैंकिंग और डाक विभाग तक के कर्मचारी शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कल भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. और सबसे बड़ा सवाल कि कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या नहीं? तो चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.
झारखंड में दिखेगा भारत बंद का असर!
कल भारत बंद के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी सरकारी नीतियों का विरोध करेंगे. तो जाहिर-सी बात है कि झारखंड में भी कई जगहों पर कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे, जिससे स्वाभाविक रूप से कामकाज प्रभावित होंगे. अगर कर्मचारियों का हड़ताल बड़े पैमाने पर होता है तो झारखंड में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद?
झारखंड में कल 9 जुलाई को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. संभावना है कि बैंक के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जायेंगे तो कल बैंक बंद हो सकता है. वहीं स्कूल और कॉलेज कल खुले रहेंगे या नहीं इस संबंध में आज शाम तक आधिकारिक नोटिस आ सकता है.
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh News: शहर में आया बच्चा चोर, डेढ़ लाख में मासूम का सौदा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी, हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन