Ranchi News | सोनाहातू/राहे: राजधानी रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. यह कार्रवाई जिले के राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातु बालू घाट में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर हुई. इस दौरान राहे पुलिस और बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने संयुक्त कार्रवाई की.
विधायक ने डीएमओ को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, विधायक अमित महतो को सूचना मिली थी कि राहे थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर विधायक राहे से पतरातू की ओर जा रहे थे, उसी समय माफियाओं द्वारा हाईवा और टर्बो से अवैध बालू ले जा रहे थे. तत्काल विधायक ने सूचना डीएमओ रांची को दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

बताया जा रहा है कि यह खबर डीएमओ ने राहे पुलिस को दी. राहे पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 5 ट्रैक्टर, एक हाईवा, एक जेसीबी, एक टर्बो और XUV 300 कार को जब्त किया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जब्त गाड़ियों में से XUV 300 कार को छोड़कर अन्य सभी बालू ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.
बालूघाट में डटे रहे विधायक

इधर, कार्रवाई के दौरान सिल्ली विधायक अमित महतो रात 11 बजे से सुबह 10 बजे तक बालूघाट में डटे रहे. उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि इस तरह के अवैध काम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, भारी बारिश फिर ढाएगी कहर
यह भी पढ़ें झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर लगेगी लगाम, सरकार कर रही अहम बिल लाने की तैयारी