24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर सहित कई गाड़ियां जब्त

Ranchi News: रांची के राहे स्थित ईचाहातु बालू घाट में पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर बड़ा शिकंजा कसा है. रांची पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू ले जाने वाली कई गाड़ियां जब्त कर ली. विधायक अमित महतो की पहल पर कार्रवाई की गयी है.

Ranchi News | सोनाहातू/राहे: राजधानी रांची में अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. यह कार्रवाई जिले के राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातु बालू घाट में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर हुई. इस दौरान राहे पुलिस और बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने संयुक्त कार्रवाई की.

विधायक ने डीएमओ को दी सूचना

जानकारी के अनुसार, विधायक अमित महतो को सूचना मिली थी कि राहे थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर विधायक राहे से पतरातू की ओर जा रहे थे, उसी समय माफियाओं द्वारा हाईवा और टर्बो से अवैध बालू ले जा रहे थे. तत्काल विधायक ने सूचना डीएमओ रांची को दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

Seized Vehicles
जब्त की गयी गाड़ियां

बताया जा रहा है कि यह खबर डीएमओ ने राहे पुलिस को दी. राहे पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 5 ट्रैक्टर, एक हाईवा, एक जेसीबी, एक टर्बो और XUV 300 कार को जब्त किया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जब्त गाड़ियों में से XUV 300 कार को छोड़कर अन्य सभी बालू ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.

बालूघाट में डटे रहे विधायक

Raid In Balughat
बालू घाट में पुलिस के साथ विधायक अमित महतो

इधर, कार्रवाई के दौरान सिल्ली विधायक अमित महतो रात 11 बजे से सुबह 10 बजे तक बालूघाट में डटे रहे. उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि इस तरह के अवैध काम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें हेमंत सोरेन का झारखंड को एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा, यह बैंक देगा 1 हजार करोड़, क्या होगा खास?

यह भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, भारी बारिश फिर ढाएगी कहर

यह भी पढ़ें झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर लगेगी लगाम, सरकार कर रही अहम बिल लाने की तैयारी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel