24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार-झारखंड का पहला बालिका स्कूल, जहां से पहली बार 1945 में दो लड़कियां की थीं मैट्रिक पास

रांची का बेथेसदा बालिका स्कूल बिहार-झारखंड का पहला बालिका स्कूल है. एक दिसंबर 1852 को इस विद्यालय की स्थापना हुई थी. 1860 तक बेथेसदा में तीसरी कक्षा तक पढ़ाई होती थी. 1945 में पहली बार दो लड़कियां जेनेट दादेल और आसरेन बागे ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.

रांची, प्रवीण मुंडा: बेथेसदा बालिका स्कूल को बिहार-झारखंड का पहला बालिका स्कूल होने का गौरव प्राप्त है. इस स्कूल की स्थापना एक दिसंबर 1852 को हुई थी. स्थापना दिवस पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरू में इस स्कूल में लड़के और लड़कियों को शिक्षा दी जाती थी. बाद में लड़कों के लिए अलग स्कूल की स्थापना की गयी. इस स्कूल का इतिहास भी शुरूआती जर्मन मिशनरियों के साथ जुड़ा है. 1845 में पहले चार जर्मन मिशनरी इमिल शत्स, यानके, ब्रांत और बच जब छोटानागपुर के इलाके में पहुंचे, तो उन्होंने मिशन कार्यों की शुरूआत प्रिचिंग, टीचिंग और हीलिंग (सुसमाचार प्रचार, शिक्षा और स्वास्थ्य) के माध्यम से किया.

मिशनरियों ने रांची में सबसे पहले कहां गाड़ा था तंबू?


मिशनरियों ने रांची में सबसे पहले जिस स्थान पर अपना तंबू गाड़ा था, उसे बेथेसदा का नाम दिया था. उस स्थान पर आज स्मरण पत्थर और जीइएल चर्च के मॉडरेटर का बंगला है. उन दिनों अंग्रेज शासकों ने कुछ अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए उन मिशनरियों को दिया था. मिशनरियों ने सिर्फ उनकी देखभाल ही नहीं की बल्कि उन्हें पढ़ाना भी शुरू किया. शुरू में बालक-बालिका एक साथ पढ़ते थे.

1860 तक बेथेसदा में तीसरी कक्षा तक होती थी पढ़ाई


1860 में लड़कों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी. 1860 तक बेथेसदा में तीसरी कक्षा तक पढ़ाई होती थी. चर्च की केंद्रीय शिक्षा पदाधिकारी आशा बागे और स्कूल की प्रभारी प्राचार्या शीतल तिडू ने बताया कि 1895 से स्कूल में अपर प्राइमरी यानी पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होने लगी थी. इसके बाद धीरे-धीरे स्कूल का विस्तार होने लगा. 1945 में पहली बार दो लड़कियां जेनेट दादेल और आसरेन बागे ने मैट्रिक की परीक्षा पास की. 20 मई 1947 को हाईस्कूल को सरकारी मान्यता मिली. 1952 में इसका शताब्दी वर्ष मनाया गया था. अभी स्कूल में लगभग 350 छात्राएं अध्ययनरत हैं.

Also Read: JAC Board 10th, 12th Exam: झारखंड में आठवीं से लेकर मैट्रिक-इंटर की कब होगी परीक्षा, कब तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म?

Also Read: Police Naxal Encounter: पुलिस मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर लंबू ढेर, झारखंड के कई इलाकों में था आतंक

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel