नामकुम.
टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मानकी ढीपा स्थित आनंद टायर दुकान का शटर तोडकर बाइक की बैटरी व नकद की चोरी कर ली गयी. वहीं अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया. मामले में दुकान संचालक मिलन चौक अनगड़ा निवासी अरविंद साहू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अरविंद के अनुसार 23 जुलाई की शाम दुकान बंद करके वे घर चले गये थे. 24 जुलाई की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा शटर टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो काउंटर पर सारा सामान फैला मिला. सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर, 20 हजार नकद व 35 हजार मूल्य के बाइक की 10 पीस बैटरी गायब थी. वहीं चोरी की घटना पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसमें चार से पांच युवक चोरी करते दिखे हैं. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने व लाइट बंद करने की भी कोशिश की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है