24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑक्सीजन पार्क के पास हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क के पास हुई बाइक दुर्घटना में कुनाल कुमार चौरसिया (33 वर्ष) की मौत हो गयी.

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क के पास हुई बाइक दुर्घटना में कुनाल कुमार चौरसिया (33 वर्ष) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से धनबाद जिला के आजाद चौक के पास स्थित केंदुआडीह बाजार कपड़ापट्टी कुसुंडा का रहने वाला था. वर्तमान में वह कांके रोड अपर शिवपुरी में अपनी बहन अंकिता चौरसिया के साथ रहता था तथा धुर्वा स्थित किसी निजी कंपनी में काम करता था. इसे लेकर अंकिता ने रविवार को लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंकिता ने बताया कि कुनाल दो अगस्त की शाम करीब चार बजे घर से निकला था. रात 12 बजे जब उसे फोन किया, तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त की बर्थडे में है. आधे घंटे में घर आ जायेगा. नहीं आने पर अंकिता ने फिर से फोन किया, लेकिन उसका फोन लगातार बंद आ रहा था. रविवार सुबह करीब 5.30 बजे फोन करने पर उसे दुर्घटना के संबंध में जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार कुनाल तेज गति में बाइक चला रहा था, इसी दौरान वह पोल से टकरा गया. गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गयी.

चर्च कॉम्पलेक्स के पास हुए हादसे में महिला की मौत

रांची. रविवार सुबह पांच बजे चर्च कॉम्पलेक्स के समीप हुए हादसे में चर्च रोड बाबू लेन निवासी विनोनी टोपनो की मौत हो गयी. इस संबंध में उनकी पुत्री आशा टोपनो ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. आशा टोपनो ने बताया कि वह सुबह में अपनी मां विनोनी टोपनो के साथ चर्च जा रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया. हादसे में मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों की मदद से मैं एंबुलेंस से उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया. पुलिस वाहन के बारे में पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel