24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एसओपी जारी, इस इलाके में बर्ड की खरीद बिक्री पर लगी रोक

Bird Flu In Ranchi: राजधानी में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने एसओपी जारी कर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

Bird Flu In Ranchi, रांची : पशुपालन विभाग ने रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पोल्ट्री में आये बर्ड फ्लू को लेकर स्टैंडर्ड प्रोसिडयूर ऑफ ऑपरेशन (एसओपी) जारी कर दिया है. वेटनरी कॉलेज परिसर से तीन किलोमीटर के परिसर में बर्ड की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. एसओपी जिले के उपायुक्त और जिला पशुपालन पदाधिकारी को भी भेजा गया है. विभागीय निदेशक किरण कुमार पासी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार का जो दिशा-निर्देश है, उसका पालन करन को कहा गया है.

क्या है केंद्र सरकार का दिशा निर्देश

केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जो एपिक सेंटर (केंद्र) हैं, उसके आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में सर्वे करने को कहा गया है. वहीं, एपिक सेंटर के एक किमी के दायरे में स्थित पॉलट्री फॉर्म के मुर्गों को मारने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जहां भी किसी तरह की पक्षी की मौत का सूचना मिले, इसकी जानकारी देने को कहा गया है.

रांची की सभी खबरें यहां पढ़ें

राजधानी में हो चुकी है बर्ड फ्लू की पुष्टि

ज्ञात हो कि राजधानी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है. कुछ दिनों पहले रांची वेटनरी कॉलेज स्थित पॉल्ट्री फॉर्म में 150 मुर्गियां और लगभग दर्जन भर बटेर मर गये थे. इसके बाद सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआइएचएसएडी) को भेजा गया था. शनिवार को सदर अस्पताल रांची के डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे थे और वहां पर कार्यरत दो महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए सैंपल लिया. उन्हें आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

Also Read : Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel