24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी ने रिसर्च प्रोजक्ट के तहत बकरियों का किया टीकाकरण, बकरीपालकों को दी आवश्यक जानकारी

Ranchi News : रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आईसीएआर की मदद से अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना चल रही है जिसमें बकरी पालन को लेकर ग्रामीणों की तकनीकी जानकारी दी गई.

Ranchi News : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आईसीएआर के सहयोग से चल रही बकरी संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के बाराबंकी में एन्टेरोटोक्सीमिया रोग से बचाव के लिए 454 बकरियों का टीकाकरण किया. इस दौरान किसान गोष्ठी में बकरीपालकों को आधुनिक बकरी पालन की तकनीकी जानकारी दी गई.

पूरे देश में बकरी पालन में विकास दर पर झारखंड का दूसरा स्थान

बकरी क्षेत्र में विकास दर के मामले में देश में झारखंड पश्चिम बंगाल के बाद दूसरा राज्य है. यहां पिछले 5 वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में लगभग 39% का विकास रहा. झारखंड में इस काम में ज्यादातर महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें इस सेक्टर के विकास से आर्थिक रूप से ज्यादा सशक्त बनाया जा सकता है. यह जानकारी परियोजना की प्रधान शोधकर्ता डॉ नन्दनी कुमारी ने दी.

पशु उत्पादन विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को दी बकरी पालन के टिप्स

पशु उत्पादन और प्रबंधन विशेषज्ञ और परियोजना के सह प्रधान शोधकर्ता डॉ शैलेंद्र रजक ने किसान गोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 44 किसानों ने भाग लिया. उन्होंने बकरी पालकों को टीकाकरण के लाभ और एंटेरोटॉक्सेमिया के प्रकोप के बारे में जानकारी दी. वहीं पशु स्त्रैणिकी विशेषज्ञ डॉ दिलीप कुमार ने गर्भवती बकरियों की देखभाल तथा प्रसव संबंधी जानकारी दी. बता दें झारखंड में बड़ी संख्या में ग्रामीण बकरी पालन करते हैं.

Also Read: खबरदार! क्रिसमस और नए साल पर रांची में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पड़ा सकता है मंहगा, नगर निगम का सख्त कदम

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel