23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, श्रद्धांजलि अर्पित की

Birsa Munda 125th Death Anniversary: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने रांची के कोकर में स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Birsa Munda 125th Death Anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के कोकर स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने समाधि स्थल पर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बिरसा मुंडा को किया याद

इस अवसर पर उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी बिरसा मुंडा समाधि स्थल में धरती आबा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी भगवान बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी जननायक बिरसा मुंडा की स्मृति में श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड सदैव ऐसे वीरों को नमन करेगा: सीएम हेमंत सोरेन

भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके समाधि स्थल पर एकत्र हुए हैं. आज उनकी 125वीं पुण्यतिथि है, जो झारखंड के जनमानस के लिए बहुत मायने रखता है. दुख केवल इस बात का है कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, इस बात का गर्व है कि उन्होंने झारखंड के जल, जंगल और जमीन के लिए बलिदान दिया है. झारखंड सदैव ऐसे वीरों को नमन करेगा.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel