27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि से पहले लोस स्पीकर ओम बिरला ने कहा- अविरल प्रेरणा के स्रोत हैं बिरसा मुंडा

Birsa Munda: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला झारखंड पहुंचे. यहां की पावन धरती पर पहुंचते ही ओम बिरला सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद ओम बिरला सीधे जेलमोड़ स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचे.

Birsa Munda: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (9 जून) से कुछ दिन पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला झारखंड पहुंचे. यहां की पावन धरती पर पहुंचते ही ओम बिरला सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाद ओम बिरला सीधे जेलमोड़ स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन को गहराई से जाना.

भगवान बिरसा का जीवन अविरल प्रेरणा का स्रोत – ओम बिरला

लोस स्पीकर ओम बिरला ने झारखंड में अपनी पहली यात्रा को काफी अद्भुत बताया. उन्होंने बिरसा मुंडा संग्रहालय की खूब सराहना करते हुए कहा यह राष्ट्र के लिए भगवान बिरसा के बलिदान को दर्शाता है. इसके अलवा उन्होंने भगवान बिरसा के जीवन को अविरल प्रेरणा का स्रोत और भगवान बिरसा को उलगुलान का प्रणेता बताया. संग्रहालय में उन्होंने भगवान बिरसा से जुड़े इतिहास को करीब से जाना.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे ओम बिरला

ओम बिरला आज रांची और जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे रांची में विभिन्न समूहों द्वारा आयोजित नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही जमशेदपुर में ओम बिरला सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. विभिन्न समारोहों में शामिल होने के बाद ओम बिरला आज रात राजभवन में ही रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे.

इसे भी पढ़ें

फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला

Rath Yatra: ढाई सौ साल पुरानी परंपरा के साथ निकलेगी रथ यात्रा, इस बार नए रथ पर सवार होंगे प्रभु जगन्नाथ

Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel