24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birsa Munda Punyatithi: बिरसा मुंडा 25 साल की छोटी सी जिंदगी में कैसे बन गए धरती आबा?

Birsa Munda Punyatithi: भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था. इसी उलगुलान ने उन्हें भगवान बना दिया. धरती आबा के नाम से मशहूर बिरसा मुंडा काफी कम उम्र में इतने लोकप्रिय हो गए थे कि अंग्रेज उनसे खौफ खाने लगे थे और उन पर 500 रुपए का इनाम घोषित किया था. 9 जून 1900 को इस महामानव की रांची जेल में मौत हो गयी थी.

Birsa Munda 125th Death Aniversary: रांची-भगवान बिरसा मुंडा. महज 25 साल की छोटी जिंदगी में उलगुलान ने उन्हें भगवान बना दिया. धरती आबा के नाम से लोकप्रिय बिरसा मुंडा कम समय में इतने लोकप्रिय हो गए थे कि अंग्रेज उनसे खौफ खाने लगे थे. ब्रिटिश शासन ने उन पर 500 रुपए का इनाम घोषित किया था. 1895 में पहली बार और 1900 में दूसरी बार उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 9 जून 1900 को इस महामानव की रांची जेल में मौत हो गयी थी. नौ जून को बिरसा मुंडा का 125वां शहादत दिवस है. पुण्यतिथि पर पढ़िए प्रभात खबर की यह रिपोर्ट.

बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा


जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान (विद्रोह) किया था. उलगुलान की ही ताकत थी कि अंग्रेज उनके आगे झुके और आदिवासियों की जमीन की रक्षा के लिए छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट (सीएनटी) लागू किया गया. वे आम लोगों के बीच इतने लोकप्रिय हुए कि उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया. वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बना, तो झारखंड स्थापना दिवस के लिए उनके जन्मदिवस 15 नवंबर को चुना गया. भारत सरकार उनकी याद में डाक टिकट जारी कर चुकी है. संसद में उनकी तस्वीर लगी है. जनजातीय गौरव दिवस के रूप में इनकी जयंती घोषित की गयी है.

बिरसा मुंडा पहली बार 1895 में हुए थे गिरफ्तार


बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में हुआ था. सुगना और करमी के घर जन्मे बिरसा की प्रारंभिक शिक्षा सलमा में हुई. इसके बाद वे चाईबासा के मिशन स्कूल में पढ़े. 1890 में उन्होंने चाईबासा छोड़ दिया. 1895 में उन्होंने मुंडाओं को एकजुट कर उलगुलान शुरू किया. उनका प्रभाव इतना था कि सरदार आंदोलन के योद्धा भी उलगुलान से जुड़ गए थे. उन्होंने जमीन की लड़ाई लड़ी. बिरसा मुंडा की लोकप्रियता से अंग्रेज काफी परेशान थे. 1895 में उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया था. 1897 में बिरसा मुंडा को हजारीबाग जेल भेज दिया गया था, जहां से उन्हें रिहा किया गया था.

बिरसा मुंडा पर 500 रुपए का इनाम था घोषित


सरकार ने बिरसा मुंडा पर 500 रुपए का इनाम घोषित किया था और उन्हें पकड़ने का अभियान चलाया था. उन दिनों सिंहभूम जिले के सेंतरा जंगल में बिरसा मुंडा ने ठिकाना बनाया था, जिसकी सूचना गद्दारों ने पुलिस को दे दी थी. 2 फरवरी 1900 को उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था और रांची जेल भेज दिया गया था. 9 जून 1900 को रांची जेल में उनकी मौत हो गयी थी. रांची के कोकर डिस्टीलरी के पास नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जहां आज भी उनकी समाधि है.

डोंबारी बुरू में बिरसा ने लड़ी अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम लड़ाई


खूंटी जिले के घनघोर जंगल और सुंदर वादियों के बीच एक पहाड़ी है डोंबारी बुरू. ये झारखंडी अस्मिता और संघर्ष की गवाह है. इसी पहाड़ी पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ी थी. नौ जनवरी 1900 को सइल रकब पहाड़ी (डोंबारी बुरू) पर बिरसा मुंडा के अनुयायियों पर पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. यह बिरसा के अनुयायियों की शहादत भूमि है. यह अंग्रेजों के जुल्म की याद दिलाती है. यहां शहीदों की याद में 110 फीट ऊंचा विशाल स्तंभ (स्तूप) बनाया गया है. उसके नीचे मैदान में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

जालियांवाला बाग हत्याकांड से पहले हुआ था डोंबारी बुरू नरसंहार


अंग्रेजों की नींद हराम कर देनेवाला अबुआ दिशुम-अबुआ राज का नारा डोंबारी बुरू की ऊंची पहाड़ी से गूंजा था. 9 जनवरी 1900 को जब भगवान बिरसा मुंडा अपने अनुयायियों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध की रणनीति बना रहे थे, तभी अंग्रेज सभास्थल पर आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इसमें सैकड़ों आदिवासी महिला, पुरुष और बच्चों ने शहादत दी थी. हालांकि इस घटना में भगवान बिरसा मुंडा बच निकले थे. सैकड़ों लोगों की शहादत के बावजूद सिर्फ छह की ही अब तक पहचान हो सकी है. डोंबारी बुरू के पत्थर पर इनके नाम उकेरे गये हैं. इनमें हाथीराम मुंडा, हाड़ी मुंडा, सिंगराय मुंडा, बंकन मुंडा की पत्नी, मझिया मुंडा की पत्नी और डुंगडुंग मुंडा की पत्नी के नाम शामिल हैं. वीर शहीदों की याद में 9 जनवरी को यहां हर साल मेला लगता है. 13 अप्रैल 1919 को जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था. इससे काफी पहले यहां नरसंहार हुआ था.

बिरसा मुंडा की ये है वंशावली


भगवान बिरसा मुंडा की वंशावली की बात करें, तो वंशावली में पहला नाम लकरी मुंडा का आता है. लकरी मुंडा के पुत्र सुगना मुंडा और पसना मुंडा हुए. सुगना मुंडा के तीन पुत्र हुए. कोन्ता मुंडा, बिरसा भगवान और कानु मुंडा. कोन्ता और बिरसा मुंडा का कोई पुत्र नहीं हुआ. उनका वंश उनके भाई कानु मुंडा से चला. कानु के एक पुत्र हुए मोंगल मुंडा. इनके दो पुत्र हुए सुखराम मुंडा और बुधराम मुंडा. बुधराम के एक पुत्र हुए रवि मुंडा और उसके बाद उनका वंश वहीं खत्म हो गया. दूसरी ओर सुखराम मुंडा के चार पुत्र मोंगल मुंडा, जंगल सिंह मुंडा, कानु मुंडा और राम मुंडा. कानु मुंडा के दो पुत्र बिरसा मुंडा और नारायण मुंडा.

ये भी पढ़ें: झारखंड की वह खास जगह, जहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी अंतिम लड़ाई

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel