22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची BIT मेसरा ने 49 छात्रों को दी 50 प्रतिशत छूट, जानें कितने विद्यार्थियों को मिला स्कॉलरशिप

49 विद्यार्थियों ने कोरोना काल के दौरान अपने अभिभावक खो दिये थे. इन विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में रुकावट ना आये, इसके लिए रांची बीआइटी मेसरा ने 50 फीसदी की छूट दी है.

Ranchi News: रांची बीआइटी मेसरा (Ranchi BIT Mesra) के सत्र 2022 में अध्ययनरत 49 विद्यार्थियों ने कोरोना काल के दौरान अपने अभिभावक खो दिये. इन विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में रुकावट ना आये, इसके लिए संस्था ने आगे हाथ बढ़ाया. विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गयी है. इसके अलावा जनवरी से दिसंबर तक विभिन्न श्रेणी में 640 विद्यार्थियों को जेपी बिरला स्कॉलरशिप दी गयी. इसमें 312 विद्यार्थी स्प्रिंग सेमेस्टर और 328 विद्यार्थी मॉनसून सेमेस्टर के चिह्नित किये गये हैं.

252 विद्यार्थियों को 50 फीसदी की छूट

डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ सुदीप दास ने कहा कि संस्था जनहित का भी ध्यान रखती है. ऐसे में स्प्रिंग और मॉनसून सेमेस्टर के दौरान आठ जीपीए से 9.13 जीपीए हासिल करने वाले 252 विद्यार्थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर और पढ़ने में होशियार है को जेपी बिरला स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गयी है. चिह्नित विद्यार्थियों में 155 मॉनसून सेमेस्टर के छात्र हैं. इसके अलावा संस्था के विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मचारी के 161 बच्चों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए ट्यूशन फीस में 20, 40, 60 और 80 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी.

9.4 जीपीए से अधिक हासिल करने वाले को 100% राहत

जेपी बिरला स्कॉलरशिप के तहत सत्र 2022 के दौरान 50 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 100 फीसदी की छात्रवृत्ति दी गयी है. इनका चयन मेरिट के आधार पर हुआ. चयनित विद्यार्थियों अपने सेमेस्टर के दौरान 9.4 जीपीए से 9.85 जीपीए अंक हासिल किया था. सेमेस्टर के दौरान 9.15 से 9.37 जीपीए हासिल करने वाले 102 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छात्रवृत्ति दी गयी. जेइइ मेन के साथ सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दो विद्यार्थियों को 50 फीसदी की छात्रवृत्ति और गेट प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गयी.

Also Read: केदारकंठा ट्रैक की चोटी पर रांची की संताेषी, 19,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel